नई दिल्ली: ऑटो सेक्टर की दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने फोर्थ क्वार्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं। कंपनी को जनवरी से मार्च के दौरान 7,605 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। इसका मुख्य कारण जगुआर लैड रोवर (JLR) से संबंधित भारी राइट ऑफ है, जिससे कंपनी का घाटा अनुमान से अधिक रहा।
इसी तरह गत वर्ष भी JLR की संपत्ति के राइट ऑफ से कंपनी को 9,894 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ था। जगुआर का राइट आफ इसलिए हुआ क्योंकि इसने उसके मॉडल को रद्द कर दिया था। लग्जरी कार कंपनी को कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन की वजह से कई अहम बाजारों में नुकसान हुआ है। हालांकि, मार्च तिमाही में कंपनी को स्टैंडअलोन 1,646 करोड़ रुपए का कुल मुनाफा हुआ है। जबकि एक वर्ष पूर्व इसी तिमाही में कंपनी को 4,871 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था।
मार्च तिमाही में ऑटो कंपनी को कामकाज से 88,628 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जो गत वर्ष की समान तिमाही के मुकाबले 41.7% अधिक है। तब कंपनी की आमदनी 62,492 करोड़ रुपए थी। टाटा मोटर्स का ऑपरेटिंग प्रॉफिट यानी एबीटा 1,27,000 करोड़ रुपए रहा। फाइनेंशियल इयर 2020-21 के दौरान टाटा मोटर्स का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 13,395.10 करोड़ रुपए दर्ज किया गया है।
जेफरी एपस्टीन नामक व्यक्ति के साथ 'रिलेशनशिप' में थे बिल गेट्स, पाना चाहते थे नोबल प्राइज
भारत में व्यावसायिक संस्थाओं की वित्तीय स्थिति के लिए चुनौतियां: रुबिक्स डेटा रिपोर्ट
भारत एशिया प्रशांत में दूसरा सबसे बड़ा बीमा-प्रौद्योगिकी बाजार है: एस एंड पी ग्लोबल रिपोर्ट