जेयम और टाटा साथ मिलकर पेश करेगे टिगोर और टियागो का परफॉर्मेंस वैरिएंट

जेयम और टाटा साथ मिलकर पेश करेगे टिगोर और टियागो का परफॉर्मेंस वैरिएंट
Share:

दुनिया की दो बड़ी कंपनी अब साथ मिलकर एक नया प्रोडक्ट बाजार में उतार रही हैं। जी हां टाटा मोटर्स और ऑटोमोटिव इंजीनियरिंग कंपनी जेयम ऑटोमोटिव ने कल एक दूसरे से हाथ मिलाया अब दोनों मिलकर टाटा की रीसेंट कार को और डेवलप करेंगे और उन्हें नए परफॉर्मेंस व्हीकल के तौर पर बाजार में उतारेंगे। दोनों ही कारों के परफॉर्मेंस वैरिएंट की कीमत का अनुमान 60,000 से 1 लाख उनकी वास्तविक कीमत से ज्यादा का लगाया जा रहा है।  

खासियत-
·ये दोनों ही कारें 1.2 लीटर इंजन 3 सिलेंडर रेवोट्रॉन यूनिट के साथ हैं। पावर को 5-10 एचपी बढ़ाकर 95एचपी तक बढ़ाया जा सकता है।
·बाद में जेटी स्पेशल व्हीकल में ये 110 एचपी तक बढ़ाया जाना प्रस्तावित है जो कि टर्बोचार्जर की मदद से संभव होगा।
·परफॉर्मेंस वैरिएंट में इंजन अपग्रेड के अलावा सस्पेंशन सेटअप और लोअर ग्राउंड क्लीयरेंस पर भी ध्यान दिया जाएगा। ताकि हाईस्पीड में भी गाड़ी स्टेबल होकर चले।
·परफॉर्मेंस वैरिएंट में ढ़ालने के लिए जेटी स्पेशल व्हीकल दोनों कारों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में बदलाव करेगा। इसके अलावा स्पॉयलर, स्पोर्टियर ग्रिल, बंपर, लार्ज एलॉय व्हील, स्पोर्टी सीट आदि में भी बदलाव किया जाएगा।
·टाटा मोटर्स ने टिगोर को पिछले महीने ही जेनेवा मोटर शो में शोकेस किया था।   
·टाटा की इन दोनों कारों को परफॉर्मेंस वैरिएंट में बदलने का काम साणंद के प्लांट में नहीं बल्कि जाएम ऑटोमोटिव कोयम्बटूर में किया  

हुंडई की ऑइवोनिक हाइब्रिड कार 2018 के ऑटो एक्सपो में होगी लॉन्च, जाने फीचर

टोयटा 2018 में लॉन्च करेगी अपनी नई C-HR

हुंडई जल्द लॉन्च करेगी अपनी नई हुंडई कोना, जाने खासियत

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -