दुनिया की जानीमानी वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने ऑटोमेटड मैनुअल ट्रांसमिशन एएमटी तकनीक पर आधारित बस उतारी हैं। बता दे कि कंपनी ने इसे अपनी स्टारबस और अल्ट्रा श्रेणी के तौर पर लांच किया है। इस बस की कीमत दिल्ली के शोरूम में 21 लाख रुपए से शुरू होती है।
क्या कहती है कंपनी-
इस बस के लांचिंग के बाद कंपनी ने कहा कि इन बसों को शहरों के लिए बनाया गया है। ये कई रंगों में उपलब्ध है। कंपनी के वाणिज्यिक वाहन कारोबार प्रभाग के कार्यकारी निदेशक रवि पिशारोडी ने कहा कि उसके लिए इस तकनीक का निर्माण वैबको ने किया है।
कंपनी की बिक्री-
टाटा मोटर्स को वित्त वर्ष 2017-18 में हल्के वाणिज्यिक वाहन और बसों की बिक्री 10 से 15 प्रतिशत तक बढ़ने की उम्मीद की जा रही है क्योंकि इस साल जीएसटी कर नियम लागू हो सकती है और मानसून भी बेहतर रहने का अनुमान है।
बस की खासियत-
1.एएमटी टेक्नोलॉजी वाली वाहन में क्लच की आवश्यकता नहीं होती है।
2.ऐसे वाहनों में सिर्फ एक्सीलरेटर और ब्रेक पैडल होते हैं।
3.इससे चालक को गियर बदलने में आसानी होती है और गाड़ी चलाना अधिक सुरक्षित एवं आरामदायक होता है।
डेटसन की रेडी-गो जल्द होगी पावरफुल इंजन के साथ लांच
फॉक्सवैगन को भरना होगा 18 हजार करोड़ जुर्माना,जाने क्यों?
मर्सिडीज़ की नई फेसलिफ्ट एस-क्लास जानिये कब होगी लांच
स्कोडा जल्द पेश करेगी सुपर्ब का हाइब्रिड अवतार, जानिये खूबियां