दुनिया की जानीमानी औऱ भारत मूल की बड़ी कार कंपनी टाटा ने मोटर्स ने अपनी प्रीमियम एसयूवी टाटा Q501 की भारत में टेस्टिंग शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि टाटा ने अपनी इस कार के लिए सिर्फ प्लेटफार्म भी शेयर नहीं किया बल्कि डिस्कवरी के स्ट्रक्चर को भी कॉपी किया गया है। पुणे बेस कंपनी ने इस एसयूवी के कुछ यूनिट्स को 2016 में अमेरिका एक्सपोर्ट किया था।
इंजन-
• टाटा Q501 में 2.0 लीटर मल्टीजेट 2 डीजल इंजन होगा जो170बीएचपी का पावर जेनरेट करेगी। इसके मोटर में दोनों मैन्युअल और आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन का विकल्प होगा।
• ये भी माना जा रहा है कि इस कार में लैंड रोवर से एडब्ल्यूडी यानी ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम भी इसमें अटैच किया जाएगा।
खासियत-
• हालांकि डिजाइन और स्टाइल के मामले में ये डिस्कवरी से थोड़ा अलग होने की संभावना है।
• एसयूवी के सिग्नेचर फीचर तो इसमें होंगे ही जैसे हाई ग्राउंड क्लीयरेंस, मजबूत बॉडी और भारी बॉडी क्लैडिंग।
• टाटा Q501 एसयूवी 5 सीटर और 7 सीटर दोनों ही विकल्प के साथ आएगा ताकि कंपनी फैमिली बायर्स को भी टारगेट कर सके।
• ऑफ रोड कैपेसिटी बढ़ाने के लिए कंपनी संभव है कि हाई वाटर वैडिंग और ग्राउंड क्लीयरेंस की सुविधा दे सकती है।
कब तक आएगी एसयूवी-
• टाटा की इस नई एसयूवी के लिए कयास लगाए जा रहे है कि ये अगले साल तक भारत की सड़कों पर उतर सकती है या कहें ऑफिशियल लॉन्चिंग हो सकती है।
कीमत-
अब बात करें टाटा Q501 के कीमत की तो इसकी कीमत कम से कम 30 लाख और अधिक से अधिक 35 लाख तक का अनुमान लगाया जा रहा है।
दो सालों में लॉन्च करेगी BMW 40 नए और अपडेटेड मॉडल्स