दुनिया भर में लोगों के स्पोर्ट्स कार के प्रति क्रेज को देखते हुए कंपनियां इस काम में जुटी हुई हैं। हाल ही में टाटा मोटर्स कंपनी जिनेवा इंटरनैशनल मोटर शो में 20वीं दफा हिस्सा लेने जा रही है। इस कंपनी ने सन् 1998 में पहली बार पैसेंजर कार 'इंडिका' पेश की थी और 2008 में नैनो प्रदर्शित किया था।
और अब इस वर्ष टाटा मोटर्स 7 मार्च यानि आज पेश होने वाली स्पोर्ट्स कार 'फ्यूचूरो' पर लोगों की नजर है। बता दे आपको की यह कंपनी का पहला प्रॉडक्ट है जिसे कंपनी अपने सब-ब्रैंड TAMO के तहत लॉन्च करेगी। कार का डिजाइन फरारी, लैम्बॉर्गिनी आदि कंपनियों की स्पोर्ट्स कारों पर बनाया जाएगा।
कंपनी ने इस कार की फीक्चर कुछ दिन पहले अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था। कहा जा रहा है इस कार की कीमत 25 लाख रुपये के आसपास हो सकती है। और यह कार भारत बाजार की सबसे सस्ती स्पोर्ट्स कारों में शामिल हो सकती है। इस कार को 2018 तक लॉन्च होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
क्या आप जानते है कि दुनिया की पहली कम्प्लीट रोबॉटिक हाइपरकार कौनसी है, जानिए