टियागो, टियागो विज के बाद अब टाटा मोटर्स टियागो ईवी लेकर आई है। बता दें कि टाटा मोटर्स ने टेन में आयोजित लो कार्बन व्हीकल्स इवेंट में टाटा टियागो के इलेक्ट्रिक वर्जन को पेश किया था। इसे टाटा के स्वामित्व वाली टाटा मोटर्स यूरोपियन टेक्निकल सेंटर यानि टीएमईटीसी ने तैयार किया है।
टाटा मोटर्स ने इंडिया विस्टा और बोल्ट का भी इलेक्ट्रिक वर्जन तैयार किया है। कंपनी का दावा है कि टियागो ईवी मात्र 11 सेकेंड में 100 किमी प्रति घंटे की स्पीड को पकड़ लेगी। टाटा टियागो के इस इलेक्ट्रिक वेरियंट में 85 किलोवाट मोटर लगा है, जो कि 200 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है।
इस इलेक्ट्रिक व्हीक्लस में फ्रंट व्हील ड्राइव दिया गया है। बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों में सिंगल स्पीड गियरबॉक्स होता है। टियागो ईवी फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर की दूरी आसानी से तय कर लेती है। यह कार प्रोडक्शन स्टेज के काफी पास पहुंच चुकी है। इसका वजन रेगुलर टियागो से कम रखा गया है।