d2h के यह है सबसे सस्ते प्लान, अभी रिचार्ज करे

d2h के यह है  सबसे सस्ते प्लान, अभी रिचार्ज करे
Share:

भारतीय प्रतिभूति नियामक आयोग के नए DTH रेग्यूलेशन्स को लागू हुए दो महीने से ज्यादा गये है. जिसके  बाद से केबल और DTH कंपनियों ने अपने नये प्लान्स पेश करना प्रांरभ् कर दिए थे। इस समय TRAI ने ग्राहको को जल्द से जल्द पंसद अनुसार प्लान्स या चैनल्स चुनने की बात मौका दे रहा ​है, बहुत से लोग अब तक ऐसे भी हैं जो प्लान्स या चैनल्स का चुनाव अब तक नहीं पाये है.  इस बात को लेकर अगर आपको भी किसी प्रकार का कंफ्यूजन हैं तो कौन-सा प्लान या चैनल चुनना चाहिए.

हम आपको Tata Sky, Airtel Digital TV, Dish TV और d2h के ऑल-इन-वन प्लान्स की जानकारी देने जा रहे है. ग्राहको के पास समय कम बचा है.अगर बात करे टाटा स्काई कंपनी की तो वह एक ऑल इन वन प्लान ऑफर कर रही है. इसमे  हर कैटेगरी के चैनल्स शामिल है. इस सर्विस नाम Premium Sports English है. जिसका उपयोग करने के लिए यूजर्स को 522 रुपये प्रति महीना देने होंगे. इसमें 130 चैनल्स दिए गए हैं.

इसमें मूवीज, सपोर्ट्स, हिंदी मनोरंजक चैनल, अंग्रेजी मनोरंजक चैनल, किड्स चैनल्स, इंफोटेनमेंट चैनल्स आदि जोडे गये  हैं. स्पोटर्स पैक की किमत 164 रखी गयी है. सोनी के सभी चैनल्स समेत सभी चैनल्स, स्टोर के सभी चैनल्स को शामिल किया गया है. सबसे कम कीमत में ऑल इन वन पैक डिश टीवी ने दिया है. यह Super Family plan है. यह प्लान  265 रुपये प्रति महीने मे उपलब्ध है. जिसमे जी, सोनी, स्टार के सभी चैनल्स को शामिल किया है. Dish TV ने इस प्लान मे 197 चैनल को शामिल किया है.

नहीं देख पाएंगे अपने पसंदीदा चैनल, 31 मार्च लास्ट डेट

Jio GigaFiber का ट्रिपल प्ले प्लान आया सामने, होंगे यह बड़े फायदे

Xiaomi का 5G फोन होगा दोनो तरफ से फोल्ड,वीडियो आया सामने

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -