केबल टीवी आपरेटर्स के बीच भी इस समय प्रतिस्पर्धा चल रही है.Tata Sky ब्रॉडबैंड 12 महीनों तक ले लॉन्ग-टर्म प्लान्स ऑफर कर रही है. लॉन्ग टर्म प्लान्स का पहला फायदा होता है की इसमें ग्राहकों को पैसे बचाने का मौका मिलता है. ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स के पास फिक्स प्लान और अनलिमिटेड प्लान में से चुनाव करने का विकल्प मौजूद रहता है. Tata Sky के लम्बी-अवधि के प्लान्स में आपको क्या फायदा मिल रहा है, यह बताने से पहले बता देते हैं की इन प्लान्स में फायदा कैसे होता है. उदाहरण के लिए- 25Mbps की स्पीड के साथ अनलिमिटेड डाटा प्लान Rs 999 प्रति महीने पर मिल रहा है. अगर यूजर इसी प्लान को 1 महीने की जगह 6 महीने के लिए लेता है, तो इसकी कीमत Rs 5395 होगी. इसी के साथ ग्राहकों को फ्री राउटर, इंस्टालेशन जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे. इस तरह आप कुल Rs 599 के करीब की बचत तो कर ही लेंगे. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
Google Pay : ट्रांजैक्शन फेल होने का मिला मैसेज, खाते से चोरी हुए 96 हजार
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि Tata Sky के दिल्ली और मुंबई के ग्राहकों को मिल रहा Rs 2,878 का डिस्काउंट: RS 999 का मासिक प्लान, जिसमे 25Mbps स्पीड और अनलिमिटेड डाटा मिलता है, इसकी 3 महीने की कीमत Rs 2997 पड़ेगी.इसमें ग्राहकों की कोई बचत नहीं होती, लेकिन इसमें फ्री राउटर और इंस्टालेशन के बेनिफिट्स मिलते हैं. 6 महीनों के लिए यह प्लान लेने पर यह RS 5395 का पड़ेगा. इसमें यूजर्स Rs 599 की बचत कर सकते हैं. जो यूजर्स 12 महीनों के लिए प्लान लेते हैं, उन्हें Rs 10,190 देने होंगे. यानी की 12 महीने वाले प्लान में Rs 1798 की बचत की जा सकती है.
Lenovo K10 Plus में होगा वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन, इस दिन होगा लॉन्च
इसके अलावा 50Mbps का अनलिमिटेड प्लान Rs 1249 प्रति महीने पर आता है. 3 महीनों के लिए इसकी कीमत Rs 3747 पड़ेगी, जिसमें फ्री राउटर और इंस्टालेशन सम्मिलित है. 6 महीने के लॉन्ग-टर्म पैकेज की कीमत Rs 6745 पड़ेगी और यूजर्स इस प्लान में Rs 749 की बचत कर पाएंगे.12 महीने के सब्सक्रिप्शन की कीमत Rs 12740 है. इसका मतलब ग्राहक कुल Rs 2248 की बचत कर पाएंगे.Tata Sky के 100Mbps प्लान की प्रति महीने की कीमत Rs 1599 है. इसका 3 महीने का सब्सक्रिप्शन Rs 4797 का पड़ेगा. इसका 6 और 12 महीने का सब्सक्रिप्शन क्रमश: Rs 8,635 और Rs 16,310 का पड़ेगा. इसका मतलब इन लम्बी अवधि के प्लान्स में यूजर्स Rs 959 और Rs 2,878 की बचत कर पाएंगे.
PUBG Mobile को टक्कर देने के लिए आ रहा ये शानदार गेम
आज भारत में Vivo V17 Pro होगा लॉन्च, जानिए अन्य खासियत
Airtel Digital TV ने खेला बड़ा दाव, इस कंपनी के यूजर्स को मिलेगी 6 महीने की फ्री सर्विस