नई दिल्ली: टाटा समूह का 69 वर्षों का इंतजार अंतत: गुरुवार को ख़त्म हो गया. टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने औपचारिक हैंडओवर से पहले पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात की. इसके बाद चंद्रशेखरन वापस एअर इंडिया के मुख्यालय पहुंचे, जहां हैंडओवर की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की गई.
Shri N Chandrasekaran, the Chairman of Tata Sons called on PM @narendramodi. @TataCompanies pic.twitter.com/7yP8is5ehw
— PMO India (@PMOIndia) January 27, 2022
प्रधानमंत्री कार्यालय ने मुलाकात की एक तस्वीर शेयर करते हुए इस संबंध में जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान टाटा संस के प्रमुख ने एअर इंडिया के हैंडओवर और आगे के ऑपरेशन के संबंध में पीएम मोदी से बाते कीं. आज एयर इंडिया के बोर्ड की बड़ी बैठक भी है. एअर इंडिया का मौजूदा बोर्ड आज त्यागपत्र दे सकता है. इसके बाद टाटा के नॉमिनी बोर्ड में पुराने सदस्यों का स्थान ले सकते हैं. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बारे में ट्वीट किया है.
उन्होंने कहा कि एयर इंडिया के विनिवेश की प्रक्रिया निर्धारित वक़्त में पूरी हो गई है और यह ध्यान देने योग्य है. इससे सरकार की क्षमता और आने वाले समय में गैर-रणनीतिक क्षेत्रों का असरदार तरीके से विनिवेश करने के संकल्प का पता चलता है. एक अन्य Tweet में सिंधिया ने रतन टाटा को टैग करते हुए बधाई दी है. उन्होंने लिखा, एयरलाइन के नए मालिकों को शुभकामनाएं. मुझे यकीन है कि उनके साये में एअर इंडिया आगे बढ़ेगी और भारत में सिविल एविएशन इंडस्ट्री का रास्ता तैयार होगा.
बद्रीनाथ श्रीनिवासन बने विप्रो के नए दक्षिण पूर्व एशिया एमडी