शतरंज का विम्बलडन कहे जाने वाले TATA स्टील मास्टर्स शतरंज के 85वें संस्करण में पहली बार तीन खिलाड़ी डी गुकेश, अर्जुन एरिगासी और आर प्रज्ञानन्दा एक साथ खेल रहे है । टूर्नामेंट के सभी 13 राउंड की पेयरिंग आयोजको के द्वारा जारी कर भी की जा चुकी है । पहले राउंड में भारत के दो युवा खिलाड़ी अर्जुन और प्रज्ञानंदा आपस में मुक़ाबला खेलेंगे जबकि गुकेश का सामना विश्व के नंबर खिलाड़ी डिंग लीरेन से होने वाला है ।
अन्य मुकाबलों मे विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन यूएसए के लेवोन अरोनियन से ,USA के फबियानों करूआना नीदरलैंड के अनीश गिरि से ,नीदरलैंड के जॉर्डन फॉरेस्ट USA के वेसली सो से , ईरान के परहम मघसूदलू जर्मनी के विन्सेंट केमर से पहले राउंड मे मुक़ाबला खेलने वाले है ।
खबरों का कहना है कि चैलेंजर वर्ग में वैशाली आर का सामना नीदरलैंड के थॉमस बीर्ड्सेन से तो अधिबन भास्करन का सामना ईरान के अमीन तबातबाई से होने वाला है । इतना ही नहीं प्रतियोगिता में सभी खिलाड़ी राउंड रॉबिन आधार पर 13 राउंड खेलने वाले है।
Ind Vs SL: तीसरा ODI जीतते ही भारत के नाम दर्ज हो जाएगा ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, पीछे रह जाएगी ऑस्ट्रेलिया
जंगल में फंदे से लटका मिला महिला क्रिकेट का शव, परिजन बोले- OCA ने राजश्री को मार डाला