टाटा मोटर्स की लखटकिया कार नेनो अब बंद होने वाली है. जी हा. टाटा ने बिक्री की कमी को देखते हुए पिछले महीनों के Indica और Indigo कारों के प्रोडक्शन को बंद कर दिया था. इसी तर्ज पर टाटा की सबसे छोटी कार नैनो भी बीते ज़माने की बात होने वाली है. कारण कार की सेल बहुत कम है. इस लिहाज से घाटे का सौदा दखते हुए कंपनी ने नेनो को बंद करने में ही भलाई समझी है क्योकि -
--साल 2018 की बात करें तो इस कार की सिर्फ 1,851 यूनिट्स ही बिकी हैं.
--साल 1998 में लॉन्च की गई इंडिका की इस साल 2,583 यूनिट्स बेची गईं.
--वहीं 2002 में लॉन्च की गई इंडिगो की 1,756 यूनिट्स बेची गईं.
--साल 2009 में टाटा ग्रुप के चेयरमेन रतन टाटा के मनपसंद प्रोजेक्ट के अंतर्गत लॉन्च की गई थी नैनो
--नैनो की साल 2012 में सबसे ज्यादा 74,524 कारें बिकी थीं.
--साल 2016 में 21,012 यूनिट्स बिकी
--साल 2017 में 7,591 बिकी
जीप की कंपास का नया अवतार जल्द
Mi स्मार्टफोन के बाद लाया मिनी स्कूटर का धमाका
साल में 35 हजार इलेक्ट्रिक कार बनाने का टारगेट