इन दिनों ऑटोमोबाइल सेक्टर में टाटा की किसी कार की सबसे ज्यादा बिक्री हो रही है तो वो है टाटा की टिआगो. जी हाँ इस कार ने अपनी लॉन्चिंग यानि अप्रैल 2016 से अब तक 1 लाख बिक्री का रिकॉर्ड बना लिया है. इस कार को भारत में खूब पसंद किया जा रहा है.
एक खबर के मुताबिक अब तक इस कार को 1 लाख बुकिंग मिल चुकी है. इतना ही नहीं अब तक करीब 65000 टाटा टिआगो भारतीय सड़कों पर दौड़ भी रही है. आपको बता दें कि ये कम्पनी की पहली कार है जिसे IMPACT डिज़ाइन फिलोसोफी पर तैयार किया गया है.
आपको बता दे कि टियागो को पेट्रोल और डीजल दोनों मॉडलों में लांच किया गया था। पेट्रोल मॉडल को 84-बीपी और 114 एनएम टोक़ के उत्पादन वाले 1.2-लीटर रेगट्रॉन तीन सिलेंडर इंजन लगाया गया है, डीजल मॉडल को 1.0 9-लीटर रेवोटरक तीन सिलेंडर इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जिसमें 69 बीपीपी और 140 एनएम टोक़ प्रदान करता है।
इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेट्रोल पर स्वचालित मैन्युअल ट्रांसमिशन भी है। जबकि डीजल इंजन में केवल 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ मौजुद है।
GST लागू होने के बाद इंडिया में सबसे ज्यादा महँगी हुई ये कार
कुछ ऐसा था 90's की पॉपुलर एक्ट्रेसेस का अनोखा फैशन
आज भारत में लॉन्च हो रही है मर्सिडीज की नई क्रॉसओवर कार