टाटा की धांसू कार 'टाइगोर', लॉन्च

टाटा की धांसू कार 'टाइगोर', लॉन्च
Share:

दुनिया की जानीमानी और भारत मूल की बड़ी मोटरकंपनी टाटा ने अपनी टियागो का सिडान वर्शन टाइगोर लॉन्च कर दिया हैं। कंपनी ने टाइगोर की कीमत 4.70 लाख रखी हैं। फीचर्स के आधार पर कंपनी इसका नाम स्टाइलबैंक भी दे रही हैं।  
 खासियत- 
• टाइगोर सबकॉम्पैक्ट कार चार वैरिअंट्स में उपलब्ध है - XE, XT, XZ, and XZ (O). कुछ अंतरों के साथ इसकी खूबियां वैरिअंट के हिसाब से बांटी गई हैं। 
• 15-इंच अलॉय वील्स, एलईडी टेल लैंप्स जो कि आजकल प्रीमियम सिडानों में आम हो गया है, इसमें आपको मिलेंगी। 
• इससे इतर लेगरूम स्पेस को ध्यान में रखा गया है। आर्मरेस्ट व कप होल्डर देकर ड्राइविंग कंफर्ट को बढ़ाने की कामयाब कोशिश की गई है। 
• इसके अलावा 5-इंच टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम, 8-स्पीकर हर्मन ऑडियो सिस्टम, अजस्टिबल ड्राइवर सीट, टिल्ट-अजस्टिबल स्टीयरिंग जैसे ऐडऑन फीचर्स से कार को आकर्षक बनाया गया है। 
• सेफ्टी पर बात करें तो इसमें फ्रंट ड्यूल एयरबैग्स दिए गए हैं। 
• इसके अलावा एबीएस फीचर भी ग्राहकों को इसमें मिलेगा। इसमें बूट क्षमता 419 लीटर्स है, जो अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा है। 
• आपको बता दें कि 'टाइगोर' का प्रतिद्वंद्वी मुख्य तौर पर 'स्विफ्ट डिजायर' को माना जा रहा है, जिसके साथ मारुति सुजुकी का भरोसा और यूजर्स के शानदार रिव्यूज जुड़े हुए हैं।

जानिए क्या हैं हुंडई क्रेटा के नए मॉडल की खास बात

जानिएं फीगो के क्रॉसओवर के बारे में

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -