हॉलीवुड की दुनिया की मशहूर सिंगर टेलर स्विफ्ट हमेशा ही अपने बेहतरीन सॉन्ग्स के कारण सुर्ख़ियों में रहती हैं. वैसे तो ये कहना बिलकुल भी गलत नहीं होगा कि सभी लोगों ने तो अपनी टीन ऐज में टेलर स्विफ्ट के गानों को खूब सुना है. आपको ये जानकार हैरानी होगी की महज 20 साल की उम्र में ही टेलर सबसे कम उम्र में ग्रैमी विजेता बन गईं थी. जी हाँ... और अब तक वह 10 ग्रैमी, 23 एएमए और 23 बिलबोर्ड अपने नाम कर चुकी हैं.
आपको बता दें टेलर पूरी दुनिया में बेस्ट सेलिंग डिजिटल आर्टिस्ट हैं. उनके शानदार सॉन्ग्स के फैंस दुनियाभर में मौजूद हैं. सूत्रों की माने तो टेलर ने अपने करियर की शुरुआत न केव बतौर स्वयं के शीर्षक वाली एल्बम के साथ की थी बल्कि हॉट कंट्री सॉन्ग्स चार्ट पर पहली स्थिति में भी प्रदर्शन किया था.
इसके साथ ही टेलर के दूसरे एल्बम 'फियरलेस’ ने चार ग्रैमी अवॉर्ड जीते थे और इसमें 'यू बिलोंग विद मी’ और 'लव स्टोरी' जैसे गाने शामिल थे. उनके लगभग सभी सॉन्ग्स लोगों को खूब पसंद आते हैं. दुनिया तो टेलर की खूबसूरती की भी दीवानी हैं.
डेढ़ महीने पहले हो गई इस मशहूर अभिनेत्री की मौत, अब सामने आई खबर
जल्दी ही पापा बनना चाहते हैं निक जोनस, कही ये बात
Aquaman Review : जबरदस्त दिखाया गया है 3d वर्ज़न, नहीं छोड़ पाएंगे एक भी सीन