दुनिया की दिग्गज टेलिविजन मैनुफैक्चरिंग कंपनी TCL ने इंडियन मार्केट में QLED टीवी की नई रेंज को लॉन्च कर दिया है. इस रेंज में कंपनी एक साथ तीन नए टीवी बाजार में उतारे हैं, इनमें C715, C815 और X915 शामिल हैं. इनमें 4K और 8K वीडियो सपोर्ट दिया गया है. ये सभी टीवी एंड्राइड टीवी प्लेटफॉर्म पर काम करते हैं. इसमें यूजर्स को कई प्रीमियम फीचर्स की भी सुविधा मिलेगी, जैसे एचडीआर सपोर्ट, हैंड्स फ्री फार फील्ड वॉयस रिकॉग्निशन आदि. आइए जानते हैं इन टीवी की कीमत से लेकर फीचर्स तक सब-कुछ.
Qualcomm Snapdragon 690 5G प्रोसेसर हुआ लॉन्च
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि TCL की QLED TV रेंज में C715, C815 और X915 के अधिकतर फीचर्स एक समान हैं. लेकिन X915 कंपनी का सबसे महंगा टीवी है क्योंकि इसमें 8K स्क्रीन दी गई है और इसकी कीमत 2,99,990 रुपये है. यह टीवी सिंगल 75 इंच वेरिएंट में उपलब्ध होगा. वहीं C715 सीरीज की बात करें तो इसमें 50 इंच मॉडल की कीमत 45,990 रुपये, 55 इंच मॉडल की कीमत 55,990 रुपये और 65 इंच मॉडल की कीमत 79,990 रुपये है. इसके अलावा C815 के भी तीन मॉडल बाजार में उतारे गए हैं. इनमें 55 इंच वाले मॉडल की कीमत 69,990 रुपये, 65 इंच मॉडल की कीमत 99,990 रुपये और 75 इंच मॉडल की कीमत 1,49,990 रुपये है. आप इन टीवी को ई-कॉमर्स साइट Amazon के अलावा कंपनी के ऑफलाइन पार्टनर्स से भी खरीद सकते हैं.
Google Duo वीडियो चैट में 32 लोग एक साथ कर सकते है बात
इसके अलावा TCL C715 और C815 को QLED 4K TVs रेंज के तहत लॉन्च किया गया है जबकि X915 में 85 इंच का 8K QLED डिस्प्ले मौजूद है जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 7680x4320 पिक्सल है और यह एक ही स्क्रीन में उपलब्ध होगा. यह तीनोंं Android TV 9 Pie पर काम करते हैं और इनमें एचडीआर कंटेंट सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा Google Assistant की भी सुविधा उपलब्ध है. टीवी में साउंड क्वालिटी के लिए Dolby Vision और Dolby Atmos जैसे फीचर्स दिए गए हैं.
महिला शक्ति का जश्न मनाते हुए लाइकी ने शुरू किया डिजिटल टैलेंट पेजेंट ‘मिस लाइकी 2020’