टीसीएस ने बनाया कीर्तिमान

टीसीएस ने बनाया कीर्तिमान
Share:

नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (आई.टी.) कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टी.सी.एस.) ने नया कीर्तिमान स्थापित कर लिया. वह बाजार पूंजीकरण की दृष्टि से 7 लाख करोड़ रुपए पार करने वाली देश की पहली कंपनी बन गई.

बता दें कि जनवरी-मार्च तिमाही के बढ़िया नतीजे और रुपए में कमजोरी से टी.सी.एस. के शेयरों में तेजी आने से बी.एस.ई. पर शेयर 1.54 फीसदी बढ़कर 3,661.90 रुपए के भाव पर पहुंच गए और टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 7,00,992.97 करोड़ रुपए हो गया. जबकि कल गुरुवार को कंपनी का बाजार पूंजीकरण 6,90,062.38 करोड़ रुपए था. टीसीएस के शेयर में दो दिन में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई.यह 1.92 फीसदी बढ़कर 3,674 रुपए के भाव पर पहुंच गया, जो 52 हफ्ते का उच्चांक है.   टीसीएस की इस उपलब्धि ने सबको चकित कर दिया है.कम्पनी ने कड़ी मेहनत के बाद यह मुकाम पाया है 

 

उल्लेखनीय है कि वित्त वर्ष 2018 की चौथी तिमाही में मुनाफा 5.71 फीसदी बढ़ा और कम्पनी को 6,904 करोड़ रुपए का लाभ हुआ.पिछली तिमाही में कंपनी को 6,531 करोड़ रुपए का लाभ हुआ था.जबकि वार्षिक आधार पर कंपनी का मुनाफा 4.5 फीसदी बढ़ा.2017 की चौथी तिमाही में टी.सी.एस. का मुनाफा 6,604 करोड़ रुपए हुआ था.

यह भी देखें

ईंधन के दाम घटाने के लिए टैक्स लगाएगी सरकार

पांच संघ शासित और दो राज्यों में ई-वे बिल प्रणाली आज से लागू

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -