संसद में सांसदों द्वारा हंगामा खड़ा करना कोई नई बात नहीं है पर टीडीपी के इस सांसद ने तो सारी हदें ही पार कर दीं जब वह हास्यप्रद वेश में संसद पहुंचे. दरअसल बात कुछ ऐसी थी कि आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य के दर्ज़े की मांग को लेकर टीडीपी का एक सांसद केंद्र सरकार का विरोध जताने के लिए संसद साड़ी पहनकर पहुंचा.
संसद में यह मजेदार वाकया टीडीपी सांसद शिवाप्रसाद तेलुगू ने बनाया जब वह महिला का वेश रखकर अपना विरोध जताने साड़ी पहनकर संसद में पहुंच गए. वह गले में मंगलसूत्र, माथे पर बिंदी और साड़ी पहनकर संसद में विरोध करते दिखाई दिये. इससे पहले वह शुक्रवार को मछुआरे के वेश में संसद पहुंचे थे. इसके अलावा वह कृष्ण और अंबेडकर के रूप में भी संसद में दिखाई दिए हैं.
संसद में टीडीपी के सांसदों के साथ कांग्रेस के सांसदों ने भी केंद्र सरकार का विरोध किया. इस दौरान संसद में कांग्रेस की सांसद रेणुका चौधरी ने भी शिवाप्रसाद का भरपूर साथ दिया और उनके साथ लगातार दिखाई दीं. शुक्रवार को सांसद शिवप्रसाद ने कहा था कि, वो पीएम मोदी को अपने जाल में पकड़ना चाहते हैं क्योंकि वो देश में नहीं रहते केवल विदेश घूमते रहते हैं.
चारा घोटाला: सीबीआई अदालत का लालू पर बड़ा फैसला
संसद में 'अविश्वास प्रस्ताव' के 3 नोटिस प्रस्तुत
योगी सरकार को 1 साल पूर्ण, चुनावी हार ने फीका किया जश्न