कोलकाता: शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय द्वारा CBI से पूछताछ के मामले में एकल पीठ के आदेश पर सुनवाई करने से इनकार करने के बाद ही CBI ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद और सीएम ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी को नोटिस जारी किया है. अभिषेक बनर्जी को शनिवार को CBI के कोलकाता स्थित दफ्तर निजाम पैलेस में सुबह 11 बजे पेश होने का आदेश दिया है.
CBI has given notice to Trinamool Congress national general secretary Abhishek Banerjee. He has been directed to appear on Saturday at 11 am.
— Ajay Kumar (@ajayvidyarathi) May 19, 2023
#Abhishekbanerjee #CBI #kolkatanews pic.twitter.com/HVCbuNRBWb
बता दें कि अभिषेक बनर्जी इन दिनों जनसंपर्क अभियान पर हैं और वह जिला-जिला का दौरा कर रहे हैं. जिलों में अभिषेक लोगों से मिल रहे हैं और उनकी शिकायतें सुन रहे हैं. ऐसे में CBI के नोटिस से उनकी मुश्किलें बढ़ सकती है. अभिषेक बनर्जी की कल बांकुड़ा में जनसभा और जनसंपर्क अभियान है. TMC सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी आज बांकुड़ा में कार्यक्रम में शामिल होने के बाद रात को कोलकाता पहुंचेंगे. TMC के सूत्रों के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी CBI दफ्तर जाएंगे और पूछताछ में शामिल होंगे, मगर TMC नेताओं का कहना है कि कम से कम मानवीय आधार पर 48 घंटे पहले नोटिस दिया जाना चाहिए था.
CBI को यह पता है कि अभिषेक बनर्जी अभी कोलकाता में नहीं हैं. उन्हें कोलकाता आने में कम से कम 6-7 घंटे लगेंगे. ऐसे में कम से 48 घंटे का वक़्त देना चाहिए था. जानकारी के मुताबिक, अभिषेक बनर्जी ने जनसंपर्क यात्रा आज बांकुड़ा में स्थगित कर दिया है. उन्होंने कहा कि वह आज रात कोलकाता आ जाएंगे और कल वह CBI के सामने पेश होंगे. वहीं, सीएम ममता बनर्जी वर्चुअल तरीके से कल बांकुड़ा की सभा को संबोधित करेंगी.