छोटे बच्चों को पढ़ाना कोई आसान काम नहीं है। इस बात को तो आप सभी अच्छे से जानते होंगे। ऐसे में मां-बाप से लेकर स्कूल टीचर तक उन्हें पढ़ाने के लिए कोई न कोई अनोखा तरीका ढूंढते रहते हैं। अब इस समय एक वीडियो सुर्ख़ियों में है। जी दरअसल सोशल मीडिया पर एक टीचर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उनके पढ़ाने का अंदाज बेहद अलग और खास है और इसी अंदाज को देख लोग खुश हो गए हैं। आप देख सकते हैं वायरल क्लिप में टीचर ने बच्चों को हिंदी की वर्णमाला सिखाने का ऐसा नायाब तरीका निकला है और इसी तरीके को देखकर लोग कह रहे हैं- ‘क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का, बढ़िया गुरुजी।’
Video: चीन में कितना मुश्किल है ड्राइविंग टेस्ट, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश
कहा जाता है एक अच्छा शिक्षक छात्र के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में अहम भूमिका निभाता है। फिलहाल इस वायरल हो रही क्लिप में भी ऐसा ही देखने को मिल रहा है। जी दरअसल जब बच्चों को हिंदी की वर्णमाला याद करने में परेशानी हुई, तो गुरुजी ने कुछ ऐसा तरीका ढू्ंढ निकाला जिससे बच्चे न केवल आसानी से वर्णमाला सीख रहे हैं बल्कि पढ़ाई को एन्जॉय भी कर रहे हैं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गुरुजी कैसे बड़े ही मजेदार तरीके से बच्चों को हिंदी वर्णमाला सिखा रहे हैं। इस वीडियो में गुरुजी हर अक्षर को सिखाने के लिए एक खास तरह की पंक्ति गाते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे बच्चे भी दोहरा रहे हैं। हमे यकीन है इस वीडियो को देखकर आपका दिन बन जाएगा।
क्या शानदार तरीका है पढ़ाने काबढ़िया गुरु जी... pic.twitter.com/Kkw8DDDYln
— अंकित यादव बोझा (@Ankitydv92) November 7, 2022
इस वीडियो को ट्विटर पर @Ankitydv92 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। आप देख सकते हैं इस वीडियो को शेयर करने वाले यूजर अंकित यादव लिखते हैं, ''बढ़िया गुरुजी…क्या शानदार तरीका है पढ़ाने का।'' फिलहाल इस वीडियो को देखने के बाद ढेरों लोगों ने मजेदार कमेंट्स किये हैं। कई यूजर्स गुरुजी के पढ़ाने के तरीके की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'इसे ही कहते हैं इनोवेटिव टीचर।' वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, 'वाह गुरुजी वाह! ऐसे तो बच्चे कभी भी हिंदी वर्णमाला नहीं भूलेंगे।'
आखिर क्यों सफ़ेद होती हैं होटल की चादर, वजह सुनकर हैरान रह जाएंगे आप
छात्रा के प्यार में डूबी महिला टीचर, बदलवाया जेंडर और कर डाली शादी
3 मंजिला मकान को ग्रीन बिल्डिंग बनाकर सालाना कमाते हैं 70 लाख, मिलिए रामवीर सिंह से