Teachers Day: इन शायरियों से करे अपने शिक्षक को ख़ुश

Teachers Day: इन शायरियों से करे अपने शिक्षक को ख़ुश
Share:

नई दिल्ली : शिक्षक दवस के मौके पर इन शायरियों और कविताओं से करे अपने शिक्षक को ख़ुश

आपने बनाया है मुझे इस योग्य
की प्राप्त करूं मैं अपना लक्ष्य
दिया है हर समय आपने सहारा
जब भी लगा मुझे, की मैं हारा।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।।

दिया ज्ञान का भंडार मुझे
किया भविष्य के लिए तैयार मुझे
जो किया आपने उस उपकार के लिए
नहीं शब्द मेरे पास आभार के लिए।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरू ज्ञान की दीप की ज्योति से
मन आलोकित कर देता हैं,
विद्या का धन देकर
जीवन सुख से भर देता हैं,
प्रणाम गुरू को जो ज्ञान की खुशबू
से जीव भर देता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

आप हमें पढ़ाते हो,
आप हमे समझाते हो
ह बच्चों का भविष्य
आप ही तो बनाते हो।।
शिक्षक दिवस की बंधाई।।

जो बनाये हमे इंसान
और दे सही गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत शत प्रणाम।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

अंधकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरू,
जीवन की रहा दिखाने वाला गुरू,
इंसान को इंसान बनाता है गुरू.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुरू का महत्व कभी होगा न कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

सींचता था आड़ी टेड़ी लकीरें
आपने मुझे कलम चलाना सिखाया
ज्ञान का दीप जला मन में
मेरे अज्ञान के तमस को मिटाया।
हैप्पी टीचर्स डे।

देते हैं शिक्षा, शिक्षक हमारे
नमन चरणों में गुरू तम्हारे
बिना शिक्षा सूना जीवन है
शिक्षित जीवन सदा नवजीवन है
हैप्पी टीचर्स डे

एक शिक्षक ही शिष्य के जीवन में ज्ञान का रंग भरता हैं
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

जीव में कुछ पाना हो तो
शिक्षक का सम्मान करो
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

शिक्षक ईश्वर से बढ़कर हैं,
ये कबीर बतलाते हैं,
क्योंकि शिक्षक ही भक्तों को ईश्वर तक पहुंचाते हैं,
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

माताएं देती हैं नव जीवन, पिता सुरक्षा करते हैं,
लेकिन सच्ची मानवता शिक्षक जीवन में भरते हैं.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

गुमनामी के अंधेरे में था
पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे
अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई
गुरू ने मुझे एक अच्छा
इंसान बना दिया

ले गए आप इस स्कूल को उस मुकाम पर ,
गर्व से उठते हैं हमारे सर , हम रहे ना रहे कल ,
याद आएंगे आपके साथ बिताये हुए पल ,
हमे आपकी जरुरत रहेगी हर पल।

गुरु का महत्व कभी होगा ना कम,
भले कर ले कितनी भी उन्नति हम,
वैसे तो है इंटरनेट पे हर प्रकार का ज्ञान,
पर अच्छे बुरे की नहीं है उसे पहचान...

ख़बरें और भी...

Teachers Day 2018 : राशि के अनुसार अपने शिक्षक को दें ऐसे गिफ्ट्स

एक्टिंग से पहले पढ़ाई में बाजी मारी है इन एक्टर — एक्ट्रेस ने

पीएम मोदी के 'मन की बात' की 10 अहम बाते

यहां निकली शिक्षकों के लिए शानदार नौकरी, आज ही करें आवेदन

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -