नई दिल्ली : हर वर्ष 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है. इस दिन छात्रों में अपने प्रिय शिक्षक को उपहार देने के लिए काफी उत्साह रहता है. अगर आप भी चाहते है कि आप खूद अपने सबसे अच्छे शिक्षक को कुछ खास दें. इसमें हम आपकी कुछ मदद कर देते है.
थैक्यू कार्ड
अगर आपको कुछ देना है और आपको कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बस थोड़ी सी अपनी क्रिएविटी दिखाइए एक प्यारा सा कार्ड बनाएं. सिर्फ 'थैक्यू' नोट लिखकर आप अपने टीचर को खुश कर सकते है. आप चाहें तो अपने अनुसार कुछ लाइन भी जोड़ सकते है. जो आप अपने टीचर के बारें में सोचते है.
फ्लावर पॉट
अगर आप चाहें तो अपने शिक्षक को एक प्यारा सा फ्लावर पॉट भी गिफ्ट कर सकते है. जो देखने में भी अच्छा लगेगा. अगर आप फ्लावर पॉट नहीं खरीद सकते है. घर पर ही पड़ी बोतल, जार में थोड़ी सी पेटिंग कर उसमें मिट्टी भरकर एक प्यारा सा पौधा लगा दे सकते है. इससे आपके टीचर खुश होंगे.
डायरी
टीचर को एक प्यारी सी डायरी देना एक बेस्ट गिफ्ट हो सकता है. यह गिफ्ट हमेशा ही सदाबहार रहता है. इसे आप दे सकते हैं.
ब्यूटी प्रोडक्ट
अगर आपकी टीचर ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करती है तो आप उन्हें कुछ अच्छी सी नेलपेंट, लिपस्टिक या कोई और प्रोडक्ट उपहार स्वरुप दे सकते है.
पेन स्टैंड
आप बाज़ार से लाकर कोई पेन स्टैंड भी अपने शिक्षक को दे सकते है. या फिर आप चाहे तो पैंसल, स्केल को फेवीकोल से चिपकाकर एक स्पेशल पेन स्टैंड बना सकते है.
टी शर्ट
बाज़ार में आपको कई तरह की टीचर्स डे से संबंधी टी शर्ट मिल जाएंगी. आप चाहें तो इसे गिफ्ट कर सकते है.
ख़बरें और भी...
एक्टिंग से पहले पढ़ाई में बाजी मारी है इन एक्टर — एक्ट्रेस ने
श्रीकृष्ण के जीवन से जुडी ये 3 बातें, बदल देंगी आपकी जिंदगी