'पिता बेल्ट से पीटते थे, बहनें मरहम लगाती थी..', टीम इंडिया के गेंदबाज़ ने याद किया अपना बचपन

'पिता बेल्ट से पीटते थे, बहनें मरहम लगाती थी..', टीम इंडिया के गेंदबाज़ ने याद किया अपना बचपन
Share:

नई दिल्ली: IPL की फ्रैंचाइज़ी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद अपने बचपन के दिनों को याद करते हुए इमोशनल हो गए। गेंदबाज़ ने बताया कि बचपन में क्रिकेट खेलने पर पिता उन्हें बेल्ट से पीटते थे। इससे उनके शरीर पर जख्म हो जाते थे और  रात में उनकी बहनें उन जख्मों पर मरहम लगाती थीं। खलील अहमद ने बताया कि, ‘मेरी 3 बड़ी बहनें हैं और पिता टोंक जिले में एक कंपाउंडर थे। जब पिता अपने काम पर जाते थे, तो मुझे किराने का सामान, दूध या सब्जी खरीदने जाने जैसे घर के काम करने पड़ते थे। इस दौरान मैं बीच-बीच में क्रिकेट खेलने भी चला जाता था। इस वजह से घर का काम अधूरा रह जाता था।’ 

खलील अहमद ने बताया कि, ‘रात को पिता आने के बड़ा माँ उनसे मेरी शिकायत करती थीं। वह मुझे देखते थे और पूछते थे कि मैं कहां था। मैं ग्राउंड पर होता था। वह काफी गुस्सा करता थे, क्योंकि मैं पढ़ाई नहीं करता था और घर का काम नहीं करता था। वह मुझे बेल्ट से पीटते थे। इस वजह से मेरे शरीर पर घाव हो जाते थे। मेरी बहनें रात में उन घावों पर मरहम लगाती थीं। कुछ घांवों के निशान आज भी मेरे शरीर पर हैं।’
खलील अहमद ने पिता के गुस्सा होने का कारण भी बताया। उन्होंने कहा कि, ‘मेरे पिता एक कंपाउंडर थे, इसलिए वह चाहते थे कि मैं डॉक्टर बनूं या मेडिकल फिल्ड में कुछ करूं। वह केवल यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि मुझे भविष्य में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।’

खलील ने बताया कि जब क्रिकेट में उनका थोड़ा नाम होने लगा, तो पिता भी सपोर्ट करने लगे। खलील कहते हैं कि, ‘इसके बाद पिता ने मुझे क्रिकेट खेलने के लिए कहा और कहा कि यदि मैं इसमें करियर बनाने में नाकाम रहा, तो वह अपनी पेंशन से मेरा खर्चा उठाएंगे।’ करियर की बेहतरीन शुरुआत करने के बावजूद खलील अहमद निरंतरता बरकरार नहीं रख पाने के चलते टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की नहीं कर सके हैं। हालांकि, वह अपनी प्रतिभा के कारण एक जबरदस्त गेंदबाज़ बने हुए हैं। खलील अहमद ने अपने करियर में आई रुकावटों के बारे में भी बताया।

खलील अहमद ने कहा कि, ‘बदलाव तब हुआ, जब मुझे U14 में राजस्थान टीम के लिए चुना गया। मैंने 4 मैचों में लगभग 21 विकेट लिए और ये बात अखबारों में भी छपी। मैंने अपने परिवार को जब राशि दी, तो वे इन चीजों को देखकर भावनात्मक रूप से जुड़ गए।’ बता दें कि, खलील अहमद अब IPL 2023 में जलवा बिखेरते नजर आएंगे।

IPL 2023: 'यूजी कहाँ है..', भारत आते ही बटलर के मुंह से निकले ये 3 शब्द, वायरल हुआ Video

IPL 2023: एक बार फिर अपना जलवा बिखेरने के लिए तैयार हैं सैमसन, संभालेंगे राजस्थान की कमान

IPL से पहले अनोखे अंदाज में नजर आए MS धोनी, सामने आया VIDEO

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -