नई दिल्ली- श्रीलंका को सीरीज हरा कर भारत ने इतिहास रच दिया है. इस सीरीज में बुमराह को मैन ऑफ़ द सीरीज के ख़िताब के रूप में कार मिली थी जिस पर पूरी भारतीय टीम सवार हो चली. 1 कार ,1 ड्राईवर और 11 पैसेंजर कार के अंदर जिन्हें जगह नहीं मिली वह एक-दूसरे से चिपक कर पीछे बैठ गए . जब पीछे बैठने के लिए जगह नहीं बची तो कुछ लोग कार के छत पर जा बैठे, कुछ लोग तो कार की गेट का सहारा ले कर बस कंडक्टर की तरह लग रहे थे.
ड्राईवर ने गाड़ी स्टार्ट करने की कोशिश की तो नई गाड़ी ने नखरे दिखाने शुरू कर दिए. ड्राईवर से गाड़ी नहीं स्टार्ट होने पर लोगों ने ड्राईवर के ड्राइविंग स्किल पर हँसी ठिठोली करनी शुरू कर दी. ड्राईवर शायद बहुत कूल था, थोड़ी देर कोशिश करने के बाद ही उसनें गाड़ी स्टार्ट की और निकल पड़ा अपने यात्रियों को ले कर. गाड़ी जिस तरफ भी जाती ,लोग ड्राईवर और पैसेंजर का नाम चिल्लाते दिख रहे थे.
आपको बता दे कि यह नज़ारा टीम इंडिया के पांचवें वनडे में जीत के बाद आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो क्रिकेट मैदान ,श्रीलका का है. ड्राईवर कोई और नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी है और 11 पैसेंजर इंडियन क्रिकेट टीम के सदस्य. खास बात तो यह भी है कि धोनी जो कार ड्राइव करते दिख रहे है वह कार उनकी नहीं ‘मैन ऑफ द सीरीज’ बुमराह की है. कार के मालिक बुमराह को मुश्किल से अपने ही कार के पीछे के सीट से संतोष करना पडा धोनी ने इसी कार में टीम इंडिया को स्टेडियम की सैर करवाई. भारतीय टीम ने पांच मैचों की वनडे सीरीज में 5 -0 से क्लीन स्वीप किया जो एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड है.
श्रीलंका को हराने के बाद भी भारत के इस तेज गेंदबाज का फैन हुआ श्रीलंका
कोहली के शानदार शतक से भारत ने किया ऐतिहासिक क्लीन स्वीप, तोड़े कई रिकॉर्ड
कोहली ने जड़ा 30वां वनडे शतक की पोंटिंग की बराबरी ,सिर्फ सचिन है आगे
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में