नई दिल्ली: टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से मिली पिछली शिकस्त का बदला ले लिया है. उसने शुक्रवार को खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को 36 रन से करारी मात दी है. केएल राहुल मैन ऑफ द मैच चुने गए. उन्होंने 52 गेंद पर 80 रन की आतिशी पारी खेली और एक स्टंपिग भी की. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली है.
बता दें कि ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले मैच में रिकॉर्ड 10 विकेट से मात दी थी. श्रृंखला का तीसरा मैच रविवार को खेला जाएगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एकदिवसीय मुकाबला राजकोट में खेला गया. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा. भारतीय टीम ने बल्लेबाज़ों के लिए मददगार पिच पर छह विकेट पर 340 रन का विशाल स्कोर बनाया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को 304/10 के स्कोर पर ही समेट दिया.
82 रन पर दो विकेट गंवाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को स्टीव स्मिथ (98) और मार्नस लैबुशेन (46) ने सँभालने की कोशिश की. ये दोनों अपनी टीम को 178 के स्कोर तक ले गए. इस स्कोर पर लैबुशेन पवेलियन लौट गए. लैबुशेन का विकेट गिरने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने निरंतर विकेट गंवाए. भारत की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट मोहम्मद शमी ने झटके. रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी के खाते में दो-दो विकेट आए.
लगातार 21 मेडेन ओवर फेंकने का रिकॉर्ड बनाने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर का निधन, सचिन ने जताया शोक
Ind Vs Aus: धवन-कोहली और राहुल के शानदार अर्धशतक, ऑस्ट्रेलिया को मिला 341 रनों का लक्ष्य
विदेशी धरती पर 500 टेस्ट मैच खेलने वाली पहली टीम बनी इंग्लैंड, जानिए कितने मुकाबलों में मिली जीत