नई दिल्ली: टीम इंडिया ने इंग्लैंड में अपने दौरे की शुरुआत कर दी है. श्रृंखला के अंतिम टेस्ट मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने गुरुवार (23 जून) से वॉर्म-अप मैच खेलना आरंभ कर दिया है. यह मैच इंग्लिश क्लब लिसेस्टरशायर के विरुद्ध खेला जा रहा है. इस वॉर्म-अप मैच के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का भव्य स्वागत हुआ. अंग्रेजों के बीच उनके ही खिलाफ मैच खेलने के लिए टीम इंडिया ने अपने देसी अंदाज में ग्रैंड एंट्री ली.
That is some welcome for a practice game. Leicester is buzzing. #TeamIndia pic.twitter.com/uI5R6mafFV
— BCCI (@BCCI) June 23, 2022
भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत भारतीय अंदाज में ही किया गया. ग्राउंड में जमकर ढोल नगाड़े बजाए गए. इसके साथ ही भारतीय संस्कृति के मुताबिक, डांस करते हुए कलाकारों ने टीम इंडिया का गर्मजोशी स्वागत किया. इसका एक वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने ट्विटर पर साझा किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कलाकारों ने भारतीय वेशभूषा पहनकर ही डांस किया और पूरे जोश के साथ भारतीय खिलाड़ियों का स्वागत किया. इस दौरान सभी ने तिरंगा भी लहराया.
बता दें कि वॉर्मअप मुकाबले में लिसेस्टरशायर क्लब के खिलाफ टॉस जीतकर टीम इंडिया कप्तान रोहित शर्मा ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. इसके बाद भारत के लिए कप्तान रोहित ने शुभमन गिल के साथ ओपनिंग में मोर्चा संभाला. वॉर्म-अप मैच में विराट कोहली, हनुमा विहारी और श्रीकर भरत को भी टीम में शामिल किया गया है. जबकि चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा लिसेस्टरशायर की तरफ से खेल रहे हैं.
वॉर्म-अप मैच के लिए दोनों टीमें -
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और उमेश यादव.
लिसेस्टरशायर टीम: सैम इवांस (कप्तान), रेहान अहमद, सैम बेट्स (विकेटकीपर), नैट बॉउली, विल डेविस, जोय इविसन, लुइस किम्बेर, अबि सकंदे, रोमन वॉकर, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा
किंग कोहली को कैसे पवेलियन भेजते वसीम अकरम ? PAK गेंदबाज़ ने बताई 'ट्रिक'
यौन संबंध बनाने पर 7 साल की सजा.., ये है क़तर का 'शरिया कानून'
'कोहली को देखकर दुःख होता है...', विराट को लेकर ये क्या बोल गए कपिल देव ?