नई दिल्ली: बेताज बादशाह! इस वर्ष की क्रिकेट के लिए विराट ब्रिगेड पर ये दो शब्द सटीक बैठते हैं. टीम इंडिया वैसे तो इस वर्ष विश्व कप के फाइनल तक में भी नहीं पहुंच सकी. किन्तु जब हम साल का अंत आते-आते रिकॉर्ड पर नज़र डालें, तो भारत के सामने कोई भी टीम नहीं टिक रही है. टीम इंडिया ने इस साल सबसे ज्यादा वनडे मैच जीते. साल में सबसे ज्यादा रन भारतीय बल्लेबाज ने बनाए. साल में सबसे ज्यादा विकेट भी भारतीय गेंदबाज़ों ने ही लिए. इसके अलावा और भी कई रिकॉर्ड हैं, जिनके सामने कोई और टीम या खिलाड़ी नहीं टिकते.
शुरुआत करते हैं वर्ष में सबसे ज्यादा जीत से. भारत ने इस साल सबसे ज्यादा 19 मुकाबले जीते हैं. उसकी कामयाबी का दर 70.37 प्रतिशत रहा. भारत ने कुल मिलाकर 2019 में 28 मुकाबले खेले. इनमें से 8 मैचों में उसे शिकस्त मिली. एक मैच में परिणाम नहीं निकला. वेस्टइंडीज ने भी वर्ष में इतने ही मैच खेले. इस प्रकार दोनों टीमें साल में सबसे ज्यादा मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से नंबर-1 रहीं. वेस्टइंडीज वर्ष में 10 मैच ही जीत सका.
भारतीय टीम 2019 में 28 में से 8 मुकाबले हारी. यह आंकड़ा बुरा नहीं कहा जा सकता. किन्तु भारतीय क्रिकेटप्रेमी विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली शिकस्त शायद ही भूलें. रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में इस साल 28 मैच की 27 पारियों में 57.30 की औसत से 1490 रन बनाए, जो कि सबसे अधिक हैं. 2019 में वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट भारत के ही मोहम्मद शमी ने लिए. उन्होंने इस वर्ष 21 मैच खेले और 42 विकेट लिए. ट्रेंट बोल्ट 20 मैच में 38 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.
इयान चैपल बोले, कोहली-रोहित ने नहीं, बल्कि भारत की इस जोड़ी ने किया है सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ों का सामना
INDvWI: साल के आखिरी माह में इंडिया ने जीती सीरीज, इन पांच खिलाड़िओं ने किया शानदार प्रदर्शन