नई दिल्ली: टीम इंडिया ने हैदराबाद में खेलें गए टी-20 मुकबले में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली है. कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया की यह एक और सीरीज़ जीत है जो बेहद खास रही. इसी के साथ टीम इंडिया ने एक बड़े रिकॉर्ड के मामले में पाकिस्तान को भी पीछे छोड़ दिया है. टी-20 क्रिकेट में किसी एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक जीत का रिकॉर्ड अब भारत के नाम दर्ज हो गया है.
टीम इंडिया ने वर्ष 2022 में कुल 21 टी-20 जीत हासिल कर ली हैं. इस साल भारत ने 29 मुकाबले खेलें हैं, इनमें 21 में भारत को जीत मिली है जबकि 7 में शिकस्त झेलना पड़ी है. एक मैच का परिणाम नहीं निकला है. पाकिस्तान ने वर्ष 2020 में एक साल में 20 टी-20 जीत दर्ज की थी, जो एक रिकॉर्ड बना था. मगर अब यह रिकॉर्ड भारत के नाम दर्ज हो गया है.
टी-20 में भारत के सफल कप्तान
- महेंद्र सिंह धोनी: 72 मैच, 41 जीत, 28 हार, 1 टाई, 2 बेनतीजा
- रोहित शर्मा: 42 मैच, 33 जीत, 9 हार,
- विराट कोहली: 50 मैच, 32 जीत, 16 हार, 2 बेनतीजा
टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में रोहित शर्मा अब भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान बन चुके हैं. उनसे आगे अब केवल महेंद्र सिंह धोनी ही हैं, जो जीत के मामले में नंबर-1 हैं. रोहित शर्मा ने भारत के लिए 42 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिसमें से 33 में उन्हें जीत मिली है, जबकि 9 टी-20 मैच में पराजय मिली है. कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी के नाम कुल 41 टी-20 जीत का रिकॉर्ड दर्ज है.
ICC T20I Ranking में टीम इंडिया की 'बादशाहत' कायम, ऑस्ट्रेलिया को मात देकर मजबूत हुई पोजीशन
सपोर्ट स्टाफ से भी कम है पाकिस्तानी क्रिकेटरों का वेतन, चीफ ने कहा- कपड़े दे तो रहे हैं...
Ind Vs Aus: सीरीज जीतने के बाद भी 'चिंतित' हैं कप्तान रोहित शर्मा ! जानिए क्या है वजह