मुंबईः टीम इंडिया के दोबारा कोच नियुक्त होने के बाद रवि शास्त्री ने पहली बार बयान दिया है। एक वेबसाइट को दिए बयान में उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश बदलाव के दौर से गुजर रही टीम को बेहतर बनाने की होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान टीम प्रयोग करने से पीछे नहीं हटेगी। शास्त्री को शुक्रवार को कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति ने दूसरी बार टीम के मुख्य कोच के लिये चुना। शास्त्री की उम्र 57 साल है और बीसीसीआई संविधान के अनुसार, राष्ट्रीय टीम के कोच की उम्र 60 साल से कम होनी चाहिए।
ऐसे में शास्त्री के पास टीम के साथ यह आखिरी मौका होगा. 2023 विश्व कप में अभी काफी समय है और 2021 टी20 विश्व कप जीतना टीम के लिए आशावादी लक्ष्य हो सकता है। उन्होंने कहा कि मैं चाहुंगा 26 महीने के अपने कार्यकाल के बाद ऐसी विरासत छोड़कर जाऊं जहां टीम खुश रहे। शास्त्री ने कहा कि टीम में जिस तरह के युवा आ रहे हैं उससे लगता है कि आने वाला समय काफी रोचक होने वाला है।
जब आप सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करते है तो आप हर दिन अपना स्तर ऊंचा करने की कोशिश करते है और आपको सभी बारीकियों पर ध्यान देना होता है। जब आप अच्छा नहीं करते हैं तब आपको उस बाधा को पार करने के ध्यान देना होता है। रवि शास्त्री ने कहा कि बीते चार-पांच सालों में इस टीम में सबसे अच्छी बात फील्डिंग में सुधार है और हमारी कोशिश इसे फील्डिंग टीम बनाने की है। विराट कोहली ने कोच के लिए शास्त्री का खुलकर समर्थन किया था।
वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को मिली जान से मारने की धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा !
आतंकी हमले के 10 साल बाद पाकिस्तान जाएगी यह टीम
पाकिस्तान बोर्ड ने इस पूर्व क्रिकेटर को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी