नई दिल्ली- भारत ने जिस तरह से श्रीलंका को तीन टेस्ट,एक टी-ट्वेंटी और पांच वनडे मैचों में हराया है ,उससे विपक्षी टीम की कमर टूट गई है. भारत ने यह सीरीज 9 - 0 से जीत ली थी जिसमे श्रीलंका एक भी मैच नहीं जीत पाया था. श्रीलंका को मिली इतनी बुरी हर से उनके अंतरिम कोच निक पोथास ने अपनी टीम को नसीहत देते हुए कहा है कि उन्हें भारत और विराट कोहली से काफी कुछ सीखना चाहिए. पोथास ने भारतीय टीम की तुलना रग्बी में न्यूजीलैंड की टीम 'ऑल ब्लैक्स' से की, उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय टीम काफी सशक्त और मजबूत है.
बोथास ने कहा भारतीय टीम के कप्तान बाहर विरोधी टीम का सम्मान करते हैं लेकिन मैदान पर वो बेहद आक्रमक रहते हैं और किसी भी टीम को नहीं छोड़ते हैं.
कोच ने कहा उसे उनके ही शब्दों में आपको बताते है. निक पोथास ने कहा , 'भारतीय टीम एक ऐसी टीम है, जैसी हर टीम बनना चाहती है. उसमें जबर्दस्त काबिलियत है. हमें भारतीय टीम से खेल के तौर-तरीके से सीख लेनी चाहिए. मिसाल के तौर पर आप विराट कोहली की विकेटों के बीच दौड़ देखिए. मैदान पर बतौर कप्तान उनका काम देखिए. लोगों के लिए वह रोल मॉडल हैं. विराट ने टीम के भीतर जो संस्कृति बनाई है, वह काफी प्रभावी है.
गावस्कर: बीसीसीआई ने कहा कंपनी में रहो या कॉमेंट्री करो
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा टेस्ट जीत कर की बराबरी, नाथन लियोन की अहम भूमिका
PKL: पुणेरी पल्टन ने तेलुगु टायटन्स को 42-37 से हराया
रोहित ने फ्लाइट में वाइफ रीतिका को इस अंदाज में जगाया
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में