नई दिल्ली: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. 3 अगस्त से आरंभ हो रहे दौरे के लिए मुंबई में रविवार को अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टीम का ऐलान किया. टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी के स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर ऋषभ पंत को जगह दी गई है. बता दें कि शनिवार को 38 वर्षीय धोनी ने बीसीसीआई को सूचित किया था कि वे फिलहाल किसी भी किस्म की क्रिकेट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि वह अगले 2 माह तक पैरा सैन्य रेजिमेंट के साथ रहेंगे. वेस्टइंडीज दौरे पर भारतीय टीम को तीन टी-20 इंटरनेशनल, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने हैं. वनडे और टी 20 टूर्नामेंट के लिए टीम इस प्रकार है :-
तीन टी-20 इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), क्रुणाल पंड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, दीपक चाहर, नवदीप सैनी
तीन वनडे इंटरनेशनल के लिए भारतीय टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, केदार जाधव, मोहम्मद शमी , भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, नवदीप सैनी
मात्र 30 दिनों में यूट्यूब पर छाए शोएब अख्तर, मिला 'गोल्डन प्ले बटन' अवार्ड
प्रेसीडेंट कप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने शिव थापा
इंडीज दौरे के लिए आज होगा टीम इंडिया का चयन, धोनी के विकल्प पर रहेगी नज़र