नई दिल्ली- भारत के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा कुछ दिनों से खामोश नजर आ रहे है. रोहित शर्मा दुनिया के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने दो बार वनडे मैच में दोहरे शतक लगाए हो. जिसमे एक दोहरा शतक श्रीलंका के खिलाफ ही लगाया, लेकिन रोहित शर्मा को श्रीलंका में ख़ामोश ही देखा गया है अभी तक.
रविवार को खेले गए मैंच में रोहित शर्मा 4 रन बनाकर आउट हो गए. यह कोई पहला मौका नहीं है कि वो सस्ते में आउट हो गये हो इससे पहले भी रोहित शर्मा कई बार कम स्कोर पर आउट हुए है.
श्रीलंका में रहा है खराब रिकॉर्ड- श्रीलंका की जमी पर लंका के खिलाफ खेलते हुए रोहित शर्मा का सर्वोच्च स्कोर 69 रन का है रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 22 मैंच में खेलते हुए बेटिंग की है जिसमे उन्होंने मात्र 285 रन ही बनाये है रोहित शर्मा श्रीलंका में अभी तक एक ही अर्धसतक लगा सके है.
रोहित शर्मा चाहे किसी भी जगह रन बनाने में माहिर हो लेकिन उनका बल्ला श्रीलंका में आकर ख़ामोश हो जाता है. रोहित शर्मा के फैन्स चाहेंगे कि वो श्रीलंका में अपने बल्ले से रनो की प्यास मिटाये ओर बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करे.
वेस्टइंडीज के एक और खिलाडी का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध
झूलन गोस्वामी की जर्सी को फैनाट्टी खेल संग्रहालय में रखा जायेगा
पासपोर्ट ऑफिसर के लिए निकली भर्ती
IND vs SA भारत नही खेलेगा बॉक्सिंग डे
Discovery Sport एक ऐसी कार जिसे लेने को दिल ललचाये