नई दिल्ली- भारत ने श्रीलंका के साथ खेले गए पांच मैचों की वनडे सीरीज के चौथे मैच में लंका को जैसे ही 376 रनों का लक्ष्य दिया. तो वो श्रीलंका की जमीं पर सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. भारत से ज्यादा रन कोई भी अन्य टीम नहीं बना सकी है, भारत का श्रीलंका में दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर इससे पहले 363/5 था. जो भारत ने 2009 में बनाया था,वो भी आर प्रेमदासा स्टेडियम में बना था.
भारत के बाद दूसरा सबसे बड़ा स्कोरबनाने वाली टीम में दक्षिण अफ्रीका का नाम आता है. साऊथ अफ्रीका ने यह रिकॉर्ड 2014 में हमबनटोटा में 339/5 रनों का स्कोर खड़ा करके बनाया था.
भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया था. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भारत ने मैच के दूसरे ही ओवर में शिखर धवन का विकेट गवां दिया. धवन मात्र चार रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए थे. जिसके बाद भारतीय पारी को रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली ने संभाली. रोहित शर्मा ने अपनी पारी में शतक लगाते हुए 104 रन बनाये.जबकि कप्तान विराट कोहली ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए (131) रन की आतिशी पारी खेली. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 219 रन की साझेदारी हुई.
जिस भी भारतीय बल्लेबाज ने बनाये '183' रन वो बना भारतीय कप्तान
श्रीलंका क्रिकेट टीम को 2019 वर्ल्डकप में सीधे नहीं मिलेगी इंट्री
अमिताभ बच्चन से मिल कर मिताली राज रह गई हैरान
WWE: सुपरस्टार समोआ जो जब हुए मैच के दौरान चोटिल
न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में