नई दिल्ली: 2020 के पहले महीने में भारतीय टीम को न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है, इस दौरे में टीम इंडिया 5 टी-20 और 3 वनडे मुकाबले खेलेंगी। आपको बता दे कि टी-20 श्रृंखला से दौरे का आगाज होगा। वही वनडे श्रृंखला का पहला वनडे मैच 5 फरवरी को खेला जाएगा। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली टी-20 श्रृंखला का पहला टी-20 मुकाबला 24 जनवरी को खेला जाएगा जो भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा।
वहीं दूसरा टी-20 मुकाबला 26 जनवरी को और तीसरा टी-20 मुकाबला 29 जनवरी को खेला जाएगा, इसके बाद चौथा टी-20 मुकाबला 31 जनवरी को और पांचवा टी-20 मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। भारतीय समय के मुताबिक, आप ये मुकाबले दोपहर के 12:00 बजे से देख सकते हैं। इस श्रृंखला के बाद 5 फरवरी को पहला वनडे मैच खेला जाएगा, वही दूसरा व तीसरा वनडे मैच क्रमश 8 और 11 फरवरी को होगा। यह सभी मुकाबले भारतीय समय के मुताबिक सुबह 7:30 बजे से शुरू होंगे।
भारत की संभावित टीम
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, सुरेश रैना, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी।