Ind Vs WI: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, बस विंडीज के खिलाफ करना होगा ये काम

Ind Vs WI: टीम इंडिया के पास इतिहास रचने का मौका, बस विंडीज के खिलाफ करना होगा ये काम
Share:

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम ने पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए दूसरे ODI मुकाबले में वेस्टइंडीज को दो रनों से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली थी। अब टीम इंडिया 27 जुलाई (बुधवार) को होने वाले तीसरे ODI मैच को जीतकर विंडीज टीम का सूपड़ा साफ़ करना चाहेगी। वैसे भी अगर शिखर धवन की कप्तानी वाली टीम इंडिया तीसरे ODI मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह बड़ा रिकॉर्ड कायम कर लेगी।

दरअसल, यदि इतिहास पर नज़र दौड़ाई जाए, तो टीम इंडिया, वेस्टइंडीज को उसकी ही जमीन पर ODI सीरीज में क्लीन स्वीप नहीं कर पाई है। ऐसे में तीसरा ODI जीतते ही वह इतिहास रच देगी। बता दें कि इस दौरे से पहले तक भारत-विंडीज के बीच कैरेबियाई धरती पर 9 ODI सीरीज खेली जा चुकी हैं, जिसमें चार वेस्टइंडीज ने श्रृंखला जीती है, वहीं पांच सीरीज भारत के नाम रही। इस दौरान टीम इंडिया का बेस्ट प्रदर्शन 2017 में रहा था, जहां उसने पांच मुकाबलों की श्रृंखला में 3-1 से जीत दर्ज की थी। टीम इंडिया पहली दफा 1983 में ODI सीरीज खेलने वेस्टइंडीज पहुंची थी। यानी कि 39 वर्षों से भारतीय टीम वेस्टइंडीज को उसकी धरती पर वनडे सीरीज में सूपड़ा साफ करने में नाकाम रही है।

वेस्टइंडीज में ODI सीरीज (भारत)

- 1983 वेस्टइंडीज 2-1 से जीता
- 1988-89 वेस्टइंडीज 5-0 से जीता
- 1996-97 वेस्टइंडीज 3-1 से जीता
- 2002 भारत 2-1 से जीता
- 2006 वेस्टइंडीज 4-1 से जीता
- 2009 भारत 2-1 से विजयी
- 2011 भारत 3-2 से जीता
- 2017 भारत 3-1 से जीता
- 2019 भारत 2-0 जीता
- 2022 भारत 2-0 से आगे

वहीं, मौजूदा ODI सीरीज जीतकर भारत ने विंडीज के विरुद्ध 16 वर्षों से जारी विनिंग स्ट्रीक को बरकरार रखा है। दरअसल 2006 के बाद से टीम इंडिया ने विंडीज के खिलाफ एक भी सीरीज नहीं हारी है, 2006 में विंडीज ने अपने घर पर आयोजित पांच मैचों की सीरीज को 4-1 से जीता था। 2006 के बाद दोनों टीमों के बीच मौजूदा सीरीज को मिलाकर कुल 12 द्विपक्षीय सीरीज खेली गई हैं, जिसमें टीम इंडिया अजेय रही है। इस दौरान भारत ने कुल पांच बार वेस्टइंडीज का दौरा किया है, वहीं विंडीज की टीम सात बार ODI श्रृंखला खेलने भारत आई है। अब देखना ये है कि, क्या भारत इस बार विंडीज को उसके ही घर में क्लीन स्वीप कर पाता है। क्योंकि, अगर ऐसा होता है तो ये शिखर धवन की कप्तानी में टीम इंडिया की बड़ी सफलता होगी

'ODI को 50 ओवर से घटाकर 40 ओवर का कर दिया जाए..', दो दिग्गज क्रिकेटरों ने दिया सुझाव

धोनी की मुश्किलें बढ़ीं, सुप्रीम कोर्ट ने माही को जारी किया नोटिस.., जानिए पूरा मामला

Ind Vs WI: भारत को चाहिए थे 10 ओवर में 100 रन, फिर आए अक्षर पटेल और पलट गया गेम

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -