नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) के बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एशिया कप को लेकर सख्त फैसला लिया है. दरअसल, इस साल भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप के साथ ही एशिया कप भी खेलना है, जिसके लिए टीम इंडिया को नया कोच मिलने वाला है. दरअसल, हम भारतीय पुरुष टीम नहीं, बल्कि महिला भारतीय टीम की बात कर रहे हैं, जिसे जल्द ही नया कोच मिल सकता है.
रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कोच बनने की दौड़ में इस समय मुंबई के पूर्व कोच अमोल मजूमदार सबसे आगे दिखाई दे रहे हैं, जिन्होंने इस पद के लिए अप्लाई किया था. दरअसल, कोच का पद दिसंबर 2022 से ही रिक्त है. जबसे रमेश पोवार को बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी (NCA) में स्थानांतरित करने को कहा गया है. इसके लिए BCCI द्वारा आवेदन मांगे जा रहे है, जहां इस समय अमोल मजूमदार का पलड़ा भारी दिख रहा है.
यदि अमोल मजूमदार की बात करें, तो वह मुंबई के पूर्व कप्तान रह चुके हैं, साथ ही उन्होंने IPL की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ भी काम किया है. अमोल मजूमदार नेशनल क्रिकेट एकेडमी में भी कोचिंग सेवाएं दे चुके हैं और उन्हें 2 सीजन पहले मुंबई के कोच के पद पर नियुक्त किया गया था. उन्होंने कोच रहते मुंबई को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जीताई थी.
'धोनी से नफरत करने के लिए आपको शैतान बनना पड़ेगा..', माही के बारे में किसने कही ये बात ?
IPL 2023: धोनी ने सन्यास ले लिया, तो CSK का फ्यूचर क्या होगा ?
IPL 2023 में कोहली के बल्ले ने उगली आग, क्या WTC फाइनल में भी कायम रहेगा यही फॉर्म ?