भारत में इन दिनीन त्यौहार का सीजन चल रहा है और इसका फायदा इ-कॉमर्स कंपनियां भी खूब उठा रही है. बता दें कि देश में धड़ल्ले से स्मार्टफोन बिक रहे है. वहीं दिन दो दिन ऑनलाइन स्मार्टफोन काफी खरीदें जा रहे हैं. अब यही कारण है कि इस फेस्टिव सीज़न में ऑनलाइन मार्किट खूब फल फूलने वाला है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक तो लोगों को घर बैठे उनका मन पसन्द फ़ोन मिल जाता है, वहीं ऑफर्स, डिस्काउंट की तो फेस्टिव सीज़न में भरमार रहती है.
फिर यूजर्स के निशाने पर XIAOMI , अब आग के हवाले हुआ यह स्मार्टफोन
एक रिपोर्ट की माने तो इस फेस्टिव सीजन भारत में 36 मिलियन स्मार्टफोनों में से 19.1 मिलियन यानी 53 प्रतिशत स्मार्टफोन के ऑनलाइन बेचे जाने की उम्मीद है और यह पहली बार होगा कि जब ऑनलाइन स्मार्टफोन्स की बिक्री ऑफलाइन बिक्री से अधिक होगी. यानी इस फेस्टिव सीज़न में e-commerce कंपनियां टहलामा मचाकर रख देगी.
बड़ी खबर : अब फेसबुक यूजर्स भी कर सकेंगे यह बड़ा खिलवाड़...
टेक जगत से मिल रही ख़बरों की माने तो इस फेस्टिव सीज़न के दौरान कुल 6.36 अरब डॉलर यानी 46,890 करोड़ रुपये के स्मार्टफोन बेचे जाएंगे और इसमें ऑनलाइन बिक्री का योगदान 58 प्रतिशत 3.67 अरब डॉलर यानी 27,094 करोड़ रुपये का हो सकता है. techARC के फांउडर और प्रिंसिपल एनालिस्ट फैज़ल कवुसा ने रिपोर्ट पर कहा है कि कि यह अमेज़ॉन और फ्लिपकार्ट जैसी थर्ड पार्टी के डिजिटल कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स के लिए एक शानदारअवसर होने वाला है. इस फेस्टिव सीज़न के दौरान बेहतरीन ऑफर्स के साथ ई-कॉमर्स वेबसाइट की 85 फीसदी स्मार्टफोन्स की सेल होती है.
यह भी पढ़ें...
डीएसएलआर का बाप हैं ये स्मार्टफोन, तस्वीरें देख खो बैठेंगे होश...
Redmi Note 6 Pro जल्द भारत में, nokia के इस फ़ोन को देगा कड़ी टक्कर
अब इन यूजर्स की खैर नहीं...whatsapp ने बिछाया इनके लिए लम्बा जाल
Coolpad Note 8 की भारत में धमाकेदार एंट्री, ऐसे पछाड़ेगा दिग्गज स्मार्टफोन्स को
अमेजन की महासेल का आज अंतिम दिन, 10 हजार रु के डिस्काउंट के साथ खरीदें ये स्मार्टफोन