अपना अगला फ्लैगशिप हैंडसेट स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus जल्द ही ZenFone 6 के रूप मे लॉन्च कर सकती है. कंपनी काफी समय से इस फोन पर काम कर रही है. इस फोन के बारे में कई लीक्स सामने आ चुके हैं. साथ ही टीजर भी जारी किया गया है. Asus ZenFone 6 स्मार्टफोन 16 मई को स्पेन में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च से पहले ही इसकी कीमत लीक हो गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार इस फोन की शुरुआती कीमत लगभग 44,880 रुपये होने की अनुमान लगाया जा रहा है.
Paytm Mall सेल में इस फ़ोन पर मिल रहा 14,000 रु का कैशबैक
हाल ही मे ithome पर प्रकाशित हुई जानकारी के मुताबिक, Asus ZenFone 6 फोन को तीन वेरिएंट में पेश किए जाने की उम्मीद है. इसका पहला वेरिएंट 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज से लैस होगा जिसकी कीमत 19,990 ताइवानी डॉलर यानी करीब 44,880 रुपये होगी. वहीं, 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 23,990 ताइवानी डॉलर यानी करीब 53,862 रुपये होगी. इसके अलावा 12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 29,990 ताइवानी डॉलर यानी करीब 67,333 रुपये होगी.
Garmin VivoActive 3 है शानदार, ये स्पेसिफिकेशन
कंपनी द्वारा ZenFone 5 Lite, ZenFone 5 और ZenFone 5Z का अपग्रेडेड वेरिएंट ZenFone 6 सीरीज के तहत लॉन्च किए जाने की संभावना है. ZenFone 6Z ट्रिपल रियर कैमरा और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट रीडर के साथ आ सकता है. हालांकि, फोन के फ्रंट डिजाइन को लेकर भी कई खबरें सामने आई हैं. फोन पंच-होल स्क्रीन और Waterdrop स्टाइल डिस्प्ले के साथ आ सकता है. ताइवानी कंपनी द्वारा रिलीज किये गए नए टीजर के अनुसार, Notch-Less डिस्प्ले डिजाइन के साथ ZenFone 5Z का सक्सेसर आ सकता है. अब ये देखने होगा की फीचर को लेकर सारे अनुमान कितने कारगर साबित होते है.
iPhone पर इस सेल में मिल रहा बम्पर डिस्काउंट