इन दिनों TV Days Sale का आयोजन ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर किया जा रहा है। Flipkart TV Days Sale का आज आखिरी दिन है. 9 सितंबर से शुरू हुए इस सेल में Xiaomi, Thomson, Vu, Samsung समेंत कई कंपनियों के स्मार्ट टीवी कम कीमत में ऑफर किए जा रहे हैं. इसमें आपको 32 इंच से लेकर 65 इंच से HD स्मार्ट टीवी पर ऑफर उपलब्ध कराया जा रहा है. इस सेल में आपको 500 से ज्यादा प्रोडक्ट्स और 40 से ज्यादा ब्रांड्स के टीवी पर ऑफर दिया जा रहा है. वही आपको टीवी की फ्री डिलीवरी से लेकर फ्री इंस्टॉलेशन की सुविधा मिलने वाली है. आइए जानते है पूरी जानकारी विस्तार से
अगर आपका Youtube वीडियो चलता है स्लो तो, इस प्रकार करें Fix
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Flipkart TV Days Sale में Rs 22,000 तक का एक्सचेंज ऑफर, ओपन बॉक्स डिलीवरी ईजी रिप्लेसमेंट समेत नो-कॉस्ट ईएमआई ऑन क्रेडिट कार्ड के साथ-साथ प्रीपेड ट्रांजैक्शन पर अतिरिक्त 10 फीसद का डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. इस सेल में Rs 20,000 से कम कीमत में मिलने वाली कुछ मुख्य डील्स पर नजर डालते हैं.
Google Pixel 4 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट आई सामने, ये है लीक फीचर
इस लोकप्रिय 32 इंच के एंड्रॉइड टीवी को Xiaomi अपने ग्राहकों के लिए Rs 12,499 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत Rs 14,999 है. इस पर Rs 6,500 तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारकों को इस पर 5 फीसद तक का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसें HD रेडी 1,366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑडियो के लिए 20W का साउंड आउटपुट दी गई है. इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट वाली 32 इंच की स्क्रीन दी गई है. ये टीवी 32 इंच, 43 इंच और 49 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन में आता है. इसके हर स्क्रीन साइज वाले मॉडल की कीमत अलग-अलग है.
ये Powerbanks यूजर्स को देते है शानदार बैटरी बैकअप, कीमत है मात्र 600 रु
Samsung 7-in-1 HD Ready LED Smart TV : इस स्मार्ट टीवी को आप Rs 17,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत Rs 22,500 है. इस पर मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसे आप Rs 1,000 की कीमत में नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर के तहत भी खरीद सकते हैं. एक्सचेंज कराने पर Rs 3,500 का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. साथ ही, बैंक ऑफर के तहत एक्सिस और एचडीएफसी बैंक यूजर्स को 5 फीसद तक का अतिरिक्त कैशबैक ऑफर किया जा रहा ह। इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें HD Ready 1,366 x 768 रिजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है। इसमें 10W का साउंड सिस्टम दिया गया है. वहीं, इसमें 50Hz की रिफ्रेश रेट वाली स्क्रीन दी गई है.
Oppo के ये स्मार्टफोन भारत में हुए लॉन्च, जानिए क्या है खासियत
Thomson B9 Pro HD Ready LED Smart TV: इस स्मार्ट टीवी को आप Rs 10,999 की कीमत में खरीद सकते हैं. इसकी वास्तविक कीमत Rs 16,999 है. इस पर भी Rs 917 प्रति महीने की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑफर की जा रही है. एक्सचेंज ऑफर की बात करें तो इस पर Rs 3,500 तक का एक्सचेंज ऑफर किया जा रहा है. ये टीवी जो साइज 32 इंच और 40 इंच में उपलब्ध है. इसके 40 इंच वाले वेरिएंट की कीमत Rs 16,499 है. इसके अलावा एक्सिस बैंक क्रेडिट या डेबिट कार्ड धारकों को इस पर 5 फीसद तक का अनलिमिटेड कैशबैक ऑफर किया जा रहा है. इसके फीचर्स की बात करें तो इसें HD रेडी 1,366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन की डिस्प्ले दी गई है. इसमें ऑडियो के लिए 20W का साउंड आउटपुट दी गई है. इसमें 60Hz की रिफ्रेश रेट वाली 32 इंच की स्क्रीन दी गई है.
Flipkart Big Billion Days sale 2019 : इन प्रोडक्ट पर मिलेंगे बंपर ऑफर और प्राइस कट
Apple Watch Series 5 से Watch Series 4 कितनी है अलग, जानिए तुलना
A13 Bionic चिप आधुनिक टेक्नीलॉजी से है लैस, iPhones के पावरफुल होने की है वजह