बीते दिनों खबर थी टेलिकॉम कंपनी Reliance Jio अपने उपभोक्ता की सुविधा के लिए VoWi-Fi सर्विस पर काम कर रही है और जल्द ही इसे कुछ सर्किल्स में रोल आउट किया जाएगा। वहीं हाल ही में महाराष्ट्र में कुछ यूजर्स को VoWi-Fi सर्विस प्राप्त हुई थी। वहीं अब सामने आई रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने इसे तीन राज्यों में उपलब्ध करा दिया है। VoWi-Fi सर्विस के जरिये यूजर्स बिना नेटवर्क के भी कॉलिंग कर सकते हैं, लेकिन इसके लिए वाई-फाई होना जरूरी है। अब Reliance Jio ने अपनी इस सर्विस को महाराष्ट्र समेत केरल और कोलकाता में भी उपलब्ध करा दिया है। बता दें कि हाल ही में टेलिकॉम कंपनी Airtel ने दिल्ली-एनसीआर में VoWi-Fi सर्विस रोलआउट की है, जबकि हैदराबाद, चेन्नई और बंगलुरू में इसकी टेस्टिंग शुरू की गई है।
TelecomTalk की रिपोर्ट के अनुसार Reliance Jio अभी तक आधिकारिक तौर पर VoWi-Fi को रोलआउट करने की घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ Jio यूजर्स का कहना है कि उनके स्मार्टफोन में यह सर्विस उपलब्ध हो गई है। इस सर्विस का उपयोग महाराष्ट्र, केरल और कोलकाता के यूजर्स कर सकते हैं। लेकिन स्पष्ट कर दें कि फिलहाल कुछ चुनिंदा यूजर्स ही इसका लाभ उठा सकते हैं। बाकी यूजर्स को VoWi-Fi सर्विस के आधिकारिक लॉन्च होने का इंतजार करना होगा।
सामने आई रिपोर्ट में दी गयी जानकारी के अनुसार बता दे कि Jio की VoWi-Fi सर्विस कुछ चुनिंदा डिवाइसेज पर ही सपोर्ट कर रही है। इसमें Samsung के Galaxy M30s, Galaxy M30 और Galaxy M20 स्मार्टफोन्स मौजूद हैं। जबकि iOS 13.3 पर आधारित Apple iPhones में इस सर्विस को देखा गया है। यानि जिन उपभोक्ता के पास iPhone XR, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 7 Plus, iPhone SE, iPhone 8, iPhone 8 Plus, iPhone X, iPhone Xs, iPhone Xs Max, iPhone 11 और iPhone 11 Pro डिवाइस है, वह Jio की VoWi-Fi सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Flipkart पर इन दो स्मार्टफोन पर मिल रही हैं छूट, आज सेल का है आखिरी दिन
Nokia के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है भारी छूट, जानें ऑफर्स
एप्पल टीवी एप हुआ लांच अब अमेजन फायर टीवी पर उपलब्ध, ऐसे करे डाउनलोड