टेक्नो ब्रांड ने अपने पांच स्मार्टफोन के साथ भारत में सोमवार को कदम रखा. कंपनी के मुताबिक वह अपने स्मार्टफोन में कुछ नयी तकनीक लेकर आ रही है. जिन स्मार्टफोन को लोगो के बजट में फिट बैठने के साथ आकर्षक फीचर भी दिए है जैसे :
PIXELEX तकनीक का उपयोग कर टेक्नो ब्रांड स्मार्टफोन ने नाईट में सेल्फी और वीडियो क्वालिटी को बेहतर बताते हुए इस स्मार्टफोन के इस फीचर को साख बनाया हैं.टेक्नो ब्रांड मार्केट में बेस्ट नाईट सेल्फी कैमरा का नाम लेकर ही मार्केटिंग कर रही है.
टेक्नो ब्रांड आई 7 स्मार्टफोन के एक फ्रंट पैनल में फिंगर प्रिंट्स सेंसर दिया है, जोकि आपके हाथो में आयल लगे होने पर भी स्कैन कर देगा. उससे आपके स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट सेंसर में कोई फर्क भी नहीं पड़ेगा.इसे एंटी आयल फिंगर प्रिंट सेंसर कहते है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
वीडियोकॉन डिलाईट 11 प्लस स्मार्टफोन हुआ लॉन्च
जल्द ही लॉन्च होगा Xiaomi mi6 स्मार्टफ़ोन
स्मार्टफोन की समस्याओ से ऐसे बचे