हॉनर ने पिछले महीने दो एंड्रॉइड फोन, हॉनर 8एक्स और हॉन्र 8एक्स मैक्स को चीन में लॉन्च किया था. हॉनर 8एक्स फिलहाल चीन में सेल के लिए उपलब्ध है. कंपनी इसे दूसरे देशों में भी लॉन्च करने वाली है. आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन कल ग्लोबल स्तर पर लॉन्च कर दिया गया है. वहीं अगर अब बात भारत में लॉन्चिंग की है तो आपको बता दें कि यह स्मार्टफोन 16 या 11 अक्टूबर को भारत में आएगा. अभी इसके तारीख को लकर संशय बना हुआ है.
कहीं नहीं मिलेगा इतना भारी डिस्काउंट, 18 हजार रु का फ़ोन महज 6 हजार रु में...
हॉनर 8एक्स को कल दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम 19.25 बजे लॉन्च किया गया है. इसके फीचर की बात की जाए तो इस स्मार्टफ़ोन में 1080 x 2340 फुल एचडी प्लस रेजोल्यूशन और 19.5:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ 6.5 इंच का आईपीएस एलसीडी फुलव्यू डिस्पले मौजूद है. आपको बता दें कि ये हाईसिलिकॉन किरिन 710 चिपसेट और एआरएम माली-जी51 एमपी4 जीपीयू से लैस होगा। मेमोरी फीचर्स की बात करें, तो हॉनर 8एक्स दो वेरिएंट- 4 जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा.
JIO का नया धमाका, 100 रु से भी कम में 14 GB डाटा
अब बात करते है इसके कीमत के तो वह काफी शानदार है. कंपनी भारत में 4जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 15,000 रुपए और 6जीबी रैम की कीमत 18,000 रुपए रख सकती है. फ़ोन 20 एमपी प्लस 2 एमपी का डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्च हुआ है. वहीं इसमें 16 एमपी का सेल्फी कैमरा मौजूद है. वहीं इसकी बैटरी 3750 एमएएच क्षमता की बताई जा रही है.
यह भी पढ़ें...
JIO को जोरदार टक्कर देने के लिए IDEA ने पेश किए अपने 3 धाकड़ प्लान
Whatsapp ने जारी किया नया फीचर, Instagram, Facebook और YouTube वीडियो की झंझट ख़त्म