आप के पीले दांत कभी कभी आपको शर्मिंदा कर देते हैं. इसके लिए आप कई चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं लेकिन आपके दांत सफ़ेद नहीं हो पाते. पीले दांत आपकी मुस्कान को भी ख़राब कर देते हैं. इसके लिए कोई कैमिक्ल युक्त टूथपेस्ट से बेहतर है घरेलू उपचार. इस एक आसान तरीके से आप सफेद मोतियों जैसे दांत पा सकते हैं. आइये जानते हैं उन तरीकों को जिससे आपके दांत मोतियों से चमक उठेंगे.
सफेद मोतियों जैसे दांत पाने के उपाय:
आवश्यक सामग्री: # 100 ग्राम बादाम का खोल (Almond shell)
बनाने की विधि:
# एक पैन में बादाम के बाहरी खोल को डाल कर अच्छे से जला लें.
# अब इन जले हुए shell का पाऊडर बनाकर रोजाना दांतों पर मंजन की तरह इस्तेमाल करें. इससे पीले दांत सफेद हो जाएंगे.
इन तरीकों से आप अपने दांतों को सफ़ेद बना सकते हैं. अगर आप न्हें नहीं अपनाना चाहते हैं तो आप बेकिंग सोडा भी इस्तेमाल कर सकते हैं इसके रोज़ इस्तेमाल से आप दांत यकीनन सफ़ेद हो जायेंगे और आपको शर्मिंदा भी नहीं होना पड़ेगा.
मच्छर मक्खी को भगाने के लिए अपनाएं घरेलू तरीके
अपने कीमती लेदर बैग की इस तरह करें देखभाल
कॉकरोच से हैं परेशान तो अपनाएं ये तरीके जो नहीं आने देंगे दोबारा