भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर बोले तेजप्रताप- 'बर्थडे गिफ्ट में CM की कुर्सी मिली'

भाई तेजस्वी के जन्मदिन पर बोले तेजप्रताप- 'बर्थडे गिफ्ट में CM की कुर्सी मिली'
Share:

पटना: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वहीं कल यानी 10 नवंबर को बिहार विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आने वाले हैं। इस पर कई लोगों का कहना है कि कल तेजस्वी की जीत पक्की है। वैसे आज तेजस्वी यादव का जन्मदिन लालू परिवार बहुत ही बेहतरीन तरीके से मना रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक तेजस्वी यादव ने अपना जन्मदिन अपने परिवार की मौजूदगी में ही आधी रात को बर्थ डे केक काटकर मनाया।

इस दौरान ही लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने कहा कि 'उनके छोटे भाई को सीएम की कुर्सी बर्थडे गिफ्ट के रूप में मिली है।' आप सभी को हम यह भी बता दें कि समस्तीपुर जिले के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से इस बार तेजप्रताप चुनावी मैदान में हैं। आज यानी सोमवार को हसनपुर रवाना होने से पहले राबड़ी आवास के पास तेजप्रताप यादव ने मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "तेजस्वी को हमने बहुत बड़ा गिफ्ट दे दिया है। उन्हें हमने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठा दिया है।"

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि "इस बार चुनाव में बिहार की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शासन को नकार दिया है। सीएम नीतीश को खुद ही रिपोर्ट कार्ड के बारे में मालूम है। बेरोजगारी और पलायन बिहार में बड़ा मुद्दा रहा। सीएम नीतीश ने बिहार में मजदूरों, युवाओं और किसानों को ठगने का काम किया।" वैसे हम आपको यह भी बता दें कि लालू यादव ने भी आज तेजप्रताप से फ़ोन पर बात करते हुए यही कहा था। सूत्रों के अनुसार उन्होंने कहा था कि कल यानी 10 नवम्बर को बिहार की जनता तेजस्वी को जन्मदिन का तोहफा देगी।

अयोध्या में बेहद ख़ास होगी ये दिवाली, वर्चुअल दीपोत्सव में शामिल हो सकेंगे भक्त

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्य गोपाल दास की बिगड़ी तबीयत

दिवाली पर 2 घंटे और क्रिसमस पर 35 मिनिट पटाखे चलाने की छूट, इस राज्य में जारी हुआ आदेश

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -