पटना: बिहार में 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए मतदान हो रहा है। इस बीच RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र सीट से अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचीं। इस दौरान उनके पिता लालू यादव, मां राबड़ी देवी और बड़े भाई तेज प्रताप यादव भी मौजूद रहे। लेकिन, अचानक किसी बात पर तेज प्रताप नाराज हो गये और उन्होंने पार्टी के एक कार्यकर्ता को धक्का दे दिया।
मीसा भारती के नामांकन के बाद सभा में गुस्सा हुए
— Arvind Chandra (@ArvindChandra8) May 13, 2024
तेज प्रताप यादव।
धक्का देखर कार्यकर्ता को हटाया।
ऐसी क्या बात हो गई?#tejpratapyadav pic.twitter.com/BYoBALC5fe
शुरुआत में मीसा भारती ने अपने भाई के गुस्से को शांत करने की कोशिश की। RJD नेता शक्ति यादव भी तेज प्रताप को शांत कराने की कोशिश करते दिखे। वीडियो में तेज प्रताप को इस कदर गुस्से में देखा जा सकता है कि उन्होंने किसी की भी उन्हें मनाने की कोशिश नहीं सुनी। मीसा भारती ने भी तेज प्रताप को मनाने की कोशिश की, लेकिन वह मंच छोड़कर चले गये। तेज प्रताप का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। खबरों के मुताबिक, तेज प्रताप कार्यकर्ता की किसी बात से नाराज हो गए, जिसके चलते उन्होंने कार्यकर्ता को धक्का दे दिया। इस दौरान उनकी माँ राबड़ी देवी भी उन्हें समझाती दिखीं, लेकिन तेज प्रताप गुस्से में चले गए।
बता दें कि, मीसा भारती तीसरी बार पाटलिपुत्र सीट से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं. इससे पहले मीसा भारती इस सीट से दो बार चुनाव लड़ चुकी हैं, लेकिन 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें भारी हार का सामना करना पड़ा था। पाटलिपुत्र लोकसभा सीट पर मीसा भारती का मुकाबला एक बार फिर एनडीए उम्मीदवार रामकृपाल यादव से है। अगर मीसा भारती इस सीट से हारती हैं तो ये उनकी हार की हैट्रिक होगी और अगर रामकृपाल यादव यहां से जीतते हैं तो ये उनकी जीत की हैट्रिक होगी। दोनों प्रत्याशी तीसरी बार चुनावी मैदान में आमने-सामने हैं.
बर्थडे पार्टी में चलने का बोलकर ले गया फजल हुसैन, नशीला पदार्थ पिलाकर किया सामूहिक बलात्कार !
मध्य एशिया में होगा भारत का दबदबा, ईरान के साथ अहम करार करने गए सोनोवाल, जयशंकर बोले- बड़ा निवेश होगा