तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछे 5 सवाल, कहा- मुख्यमंत्री जी, 65 मौतों का दोषी कौन?

तेजस्वी ने सीएम नीतीश से पूछे 5 सवाल, कहा- मुख्यमंत्री जी, 65 मौतों का दोषी कौन?
Share:

पटना: हाल के दिनों में बिहार में कथित रूप से शराब पीने से हुई व्यक्तियों की मौत के पश्चात् शुरू हुई राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है। मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार जहां इस मामले को लेकर हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं, वहीं इसके पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने उनसे 5 सवाल पूछे हैं।

'क्या यह 1100वीं समीक्षा बैठक है?'
तेजस्वी ने आशा जताते हुए कहा कि सीएम इन सवालों का उत्तर भी देंगे। पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने नीतीश कुमार से पूछा की वे आज शराबबंदी पर कौन से नंबर की समीक्षा बैठक कर रहे है? क्या यह 1100वीं समीक्षा बैठक है?

'हजारों समीक्षा बैठकों का क्या परिणाम निकला?'
उन्होंने प्रश्न किया कि बीते 6 साल में शराबबंदी पर की गई हजारों समीक्षा बैठकों का क्या नतीजा निकला? यदि आज की मीटिंग का भी वांछित नतीजा नहीं प्राप्त होता है तो यह आपकी (नीतीश की) नाकामयाबी नहीं होगी। तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा कि शराबबंदी के नाम पर लाखों गरीबों-दलितों को जेल में डाल दिया गया, किन्तु सीएम को यह बताना चाहिए कि अब तक कितने माफिया, व्यापारी, तस्करों तथा अफसरों को जेल भिजवाया गया?

'कितने DSP और SP स्तर के अधिकारी बर्खास्त किए गए?'
शराबबंदी को लेकर कारवाई करने पर भी तेजस्वी ने सवाल उठाया कि अब तक कितने DSP तथा SP स्तर के अफसर बर्खास्त किए गए? तेजस्वी ने एक अन्य सवाल में पूछा है कि शपथ लेने वाले ज्यादातर पुलिसकर्मी एवं जदयू (JDU) के नेता शराब क्यों पीते है?

'आपके लिए शराबबंदी नहीं कुर्सी महत्वपूर्ण है।'
RJD नेता ने सीएम से पूछा, 'हम शराबबंदी में मदद करते है, साक्ष्य प्रस्तुत करते है तो आप कारवाई करने की जगह सदन में बैठे-बैठे मास्क के भीतर हँसते हैं। आपके लिए शराबबंदी नहीं कुर्सी अहम है।'

'65 मौतों का दोषी कौन है?'
तेजस्वी ने बड़े नेताओं पर भी कार्यवाही नहीं करने को लेकर भी सवाल पूछा है। उन्होंने प्रश्न किया कि बीते 15 दिनों में तमाम जिलों में जहरीली शराब से हुई 65 मौतों का अपराधी कौन है तथा शराब प्रदेश में कैसे पहुंचती है?

17 नवंबर से फिर खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, पंजाब चुनाव से पहले मोदी सरकार का बड़ा फैसला

यूपी को मिली एक्सप्रेसवे की सौगात, PM मोदी बोले- 'सोचा नहीं था मैं यहाँ विमान से उतरूंगा'

सीएम KCR के पैर छूकर विवादों में घिरे IAS अफसर ने दिया इस्तीफा, थाम सकते हैं TRS का दामन

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -