पटना: राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बेटे तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ती ही जा रही है, बुधवार को तेजस्वी यादव का सरकारी बंगला खाली कराने के लिए अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे थे, इस बात की भनक लगते ही तेजस्वी के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी की मानें तो यह मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, तब तक वे बंगला खाली नहीं करने वाले हैं.
असम: पंचायत चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी
बिहार सरकार के भवन निर्माण विभाग के आदेश पर बुधवार को जिला प्रशासन वज्रवाहन लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री होने के समय तेजस्वी यादव को मिले 5 देशरत्न मार्ग वाले बंगाले को खाली करवाने पहुंचा था. लेकिन तेजस्वी के बंगले पर एक नोटिस चस्पा था, जिस पर लिखा था कि मामला हाईकोर्ट में है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने इस बारे में आला अधिकारियों से बात की. हाईकमान से आदेश मिलने के बाद अधिकारियों ने बंगला खाली कराने के लिए कार्यवाही करने लगे.
बेमेतरा: स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में तैनात था जवान, लैपटाप मिलने पर कांग्रेस का हंगामा
इस बात की सूचना जैसे ही राजद कार्यकर्ताओं को मिली तो सभी तेजस्वी के बंगले के बाहर धरने पर बैठ गए, जिस कारण जिला प्रशासन बंगले के अंदर नहीं घुस सका. धरने पर बैठे आरजेडी विधायकों ने सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी की. वहीं, लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने प्रशासन और बिहार सरकार को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि सरकार को सीखना चाहिए की नेता प्रतिपक्ष का भी सम्मान होता है और इस पूरे मामले को बिहार की जनता गौर से देख रही है.
खबरें और भी:-
राजस्थान चुनाव: चुनावी रण में 2294 में से 319 प्रत्याशी ऐसे हैं, जिनके नाम में है राम
राजस्थान: चुनाव के दौरान दो दशकों से बदल रही बाजी, इस बार किसके सिर सजेगा ताज
तेलंगाना: पुलिस ने आधीरात को फायरब्रांड नेता रेवंत रेड्डी को किया गिरफ्तार