पटना : बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने उपमुख्यमंत्री शुशील मोदी पर बड़ा हमला करते हुए लगातार ट्वीट दागे है. उन्होंने ट्वीट कर सवाल किया कि क्या व्यापार करने का एकाधिकार मोदी नाम वालों के पास ही है. नीरव मोदी, ललित मोदी, मुकेश मोदी देश का लाखों करोड़ों रुपया हड़प कर विदेश भाग गए. तेजस्वी यादव ने कहा कि सुशील मोदी आरोप लगाते रहते हैं कि हम 750 करोड़ का मॉल बनवा रहे हैं लेकिन उनकी सरकार की जांच एजेंसियां ईडी, आईटी इसे मात्र 45 करोड़ का कह रही हैं. तेजस्वी ने सुशील मोदी को लोहे के कारोबार की जांच कराने की भी चुनौती दी.
अफ़वाह मास्टर @SushilModi , क्यों व्यापार करना आपके बाप-दादाओं के ही नाम लिखा है क्या? जैसे आपके डकैत बिरादर भाई नीरव मोदी, ललित मोदी, मुकेश मोदी देश का लाखों करोड़ हड़प विदेश भाग गए। आपका सगा भाई भी भागेगा।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 27, 2018
आप नीतीश जी के प्रवक्ता के रूप में सही काम नहीं कर रहे है।कुछ और ढूँढिए
नेता प्रतिपक्ष ने ट्वीट कर कहा कि सुशील मोदी झूठ बोलने में दूसरे मोदी से कोसों आगे हैं. विशेष रूप से मिट्टी घोटाले को लेकर उन्होंने मोदी पर झूठ बोलने का आरोप लगया. अब तो विभाग भी उन्हीं के पास है. कोई इनसे मिट्टी घोटाले से जुड़े सवाल पूछे. जदयू और भाजपा नेताओं पर तेजस्वी ने मतलबी मित्र और भाई होने का आरोप लगाया. वे दर्जनों प्रवक्ताओं के साथ मिलकर अकेले उन पर अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि लोकतंत्र में यह जनता की ताकत है कि सभी एजेंसियां लगाने के बाद भी तेजस्वी का कुछ नहीं बिगाड़ पाए.
नीतीश जी की चोर कृपा से अफ़वाह मियाँ सुशील मोदी है तो उपमुख्यमंत्री लेकिन झूठ बोलने में दूसरे मोदी से कोसों आगे है।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) June 27, 2018
मिट्टी घोटाले का बड़का झूठ बोला,अब वो विभाग इन्हीं के पास है। भीगी बिल्ली बने बैठे है। कोई पत्रकार जरा इनसे मिट्टी घोटाले पर पूछे जिसपर ये जोर-ज़ोर से फुदक रहे थे।
इससे पहले बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आरोप लगाया कि प्रतिपक्ष के नेता कम उम्र में सिर्फ मॉल का ही निर्माण नहीं करा रहे हैं, बल्कि वह करोड़ों के लोहे का व्यापार भी करते हैं. वह लारा एंड संस नामन आयरन एंड स्टील बेचने वाले प्रतिष्ठान के मालिक हैं.
नीतीश कुमार भाजपा को छोड़ महागठबंधन में शामिल हों - कांग्रेस
पीड़िता की पहचान बताने पर राजद नेताओं पर एफआईआर दर्ज