पटना: राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय के मामले को लेकर अब उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया दी है। दरअसल ऐश्वर्या राय पिछले शुक्रवार को अपनी सास राबड़ी देवी के घर से रोते हुए बाहर निकलीं थी। घर से बाहर आने के बाद ऐश्वर्या अपने पिता चंद्रिका राय द्वारा पहुंचाई गई गाड़ी में बैठीं और अपने मायके चली गईं।
तेज प्रताप यादव की तरफ से तलाक की अर्जी दायर किए जाने के बाद से ही ऐश्वर्या अपनी सास राबड़ी देवी के साथ रह रहीं थी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ थी, जिसके बाद कई तरह के कयास लगाए जाने लगे थे। अब इस मामले पर तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है। तेजस्वी यादव ने अपनी भाभी ऐश्वर्या राय के मामले पर प्रेस वालों से बात करते हुए कहा कि, 'मैं इस मामले पर कुछ नहीं कहूंगा, यह पूरी तरह से हमारा पारिवारिक मसला है। वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि वो रो रहीं थी, लेकिन ऐसी तो कोई बात ही नहीं है।'
तेजस्वी ने आगे कहा कि 'जब कोई घर से अचानक बाहर निकलता है तो प्रेस वालों को देखकर अपना मुंह ढक लेता है। घर की बहू-बेटियां भी बाहर निकलते वक़्त अपना मुंह ढक लेती हैं। भाभी ऐश्वर्या का रोज का आना-जाना है। उन्हें कहीं भी आने-जाने की पूरी आज़ादी है। किसी के पारिवारिक मामले में इस तरह हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। इस संबंध में उनके पिता चंद्रिका राय जी का बयान देखिए, उन्होंने भी यही बात कही है।'
अब कर्नाटक सीएम येदियुरप्पा भी हिंदी के विरोध में उतरे, बोले- हमारी भाषा कन्नड़
आसमान से दिखा ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ का मनमोहक नज़ारा, पीएम मोदी ने शेयर किया Video
क्या वापस भारत भेजा जाएगा भगोड़ा उपदेशक ज़ाकिर नाइक ? जानिए मलेशियाई पीएम का जवाब