तेजस्वी यादव ने अब सृजन घोटाले के मामले में नई बात कई है. तेजस्वी यादव ने सृजन घोटाले के मामले में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी के रिश्तेदारों के शामिल होने की बात कही है. तेजस्वी ने ट्वीट कर कुछ दस्तावेज सार्वजनिक किये हैं. दस्तावेज के जरिए उन्होनें सुशील मोदी के रिश्तेदारों के खिलाफ सबूत दिए है.
तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि सरकार की नाक के नीचे 2500 करोड़ रुपये का सृजन घोटाला होता रहा. नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सह वित्तमंत्री को इसकी जानकारी नहीं होगी क्या एेसा कैसे हो सकता है. उन्होनें पूछा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने रिजर्व बैंक और वित्त मंत्रालय में इसकी शिकायत क्यों नहीं की.
इस मामले में तेजस्वी ने मीडिया से भी कहा है कि वो मामले में सारी बातों को सामने लेकर आए. उन्होनें ट्वीट पर लिखा कि मेरे पास सुबूत हैं जिससे में साबित कर सकता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसकी पूरी जानकारी थी. लेकिन उन्होंने इस बारे में कोई जानकारी नहीं ली, इसकी लूट मची रही और वो आंखें बंद किए रहे. उनकी पार्टी के नेता इसमें सीधे तौर पर जुड़े हुए थे और फंडिंग हो रही थी.
गठबंधन को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच बयानबाजी जारी
केसी त्यागी ने कहा, तेजस्वी के पास जाना जिंदगी का आखिरी दिन होगा
आपस में बात करती हैं इस मंदिर की मूर्तियां