हैदराबाद : हाल ही में बीजेपी सांसद और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय ने चेतावनी जारी कर दी है. उनका कहना है कि त्योहारों पर प्रतिबंध लगेगा तो हिंदू समुदाय चुप नहीं बैठने वाले हैं. जी दरअसल हाल ही में उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि 'टीआरएस सरकार एमआईएम के हाथों की कठपुतली बन चुकी है.' इसके आलावा संजय ने आगे और भी बातें की. उन्होंने यह भी कहा कि, 'बाल गंगाधर तिलक के आदर्शों का पालन करते हुए हिंदू समुदाय गणेश उत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है.'
इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि, 'गणेश उत्सव के आयोजन पर टीआरएस सरकार की साजिशों का बीजेपी विरोध करेगी, और उन्होंने गणेश उत्सव के आयोजकों को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ खड़े रहेंगे.' इसके अलावा संजय ने यह तक आरोप लगा दिया है कि, 'टीआरएस सरकार ने लॉकडाउन जब सख्ती से लागू किया जा रहा था तब रमजान के महीने के दौरान बिरयानी और काजू पिस्ता उपलब्ध कराया था, वही सरकार अब कम से कम गणेश उत्सव के दौरान, पुलीहोरा का प्रसाद भी रोकने की साजिश कर रही है.' इन सभी से परे संजय ने राज्य की टीआरएस सरकार पर गुस्सा भी जाहिर कर दिया है.
इस दौरान उन्होंने यह भी कहा, 'केसीआर सरकार ओवैसी बंधुओं के हाथों की कठपुतली है और उसकी यह आदत है कि वह हर साल गणेश उत्सव में बाधाएं पैदा करे. उन्होंने तेलंगाना के लोगों से इस बात पर ध्यान देने को कहा.' इसके अलावा उन्होंने यह तक कहा कि 'किसी को परेशान किए बिना पारंपरिक तरीके से त्योहारों का आयोजन करना हिंदू समुदाय की एक स्वाभाविक आदत है.' इसी के साथ उन्होंने यह तक आरोप लगाया है कि, 'ग्रेटर हैदराबाद चुनावों के मद्देनजर एक समुदाय को वश में करने के लिए गणेश उत्सव के दौरान बाधाएं पैदा की जा रही हैं. उन्होंने गणेश उत्सव के आयोजकों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई किए जाने पर केसीआर सरकार की जमकर आलोचना की.'
आगे संजय ने यह भी कहा कि, 'टीआरएस और एमआईएम पार्टी को सबक सिखाने का सही समय आ गया है, कोरोना महामारी की इस वर्तमान परिस्थिति में सावधानी से गणेश उत्सव आयोजित करने का उन्होंने आग्रह किया.'
यूपी में शहीद के अंतिम दर्शन न मिले तो लोगों ने किया मिट्टी को नमन